21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ की जांच में बंद मिला सीडीपीओ का कार्यालय

आंगनबाड़ी केंद्रों में पायी गयी व्यापक अनियमितता गोपालगंज . बाल विकास परियोजना एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच डीपीओ रजनीश कुमार राय ने की. इसमें कुचायकोट की सीडीपीओ का कार्यालय प्रकोष्ठ बंद पाया गया. वहीं, कुचायकोट परियोजना के आठ आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्यापक पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 164 बलिवन सागर पूरब टोला […]

आंगनबाड़ी केंद्रों में पायी गयी व्यापक अनियमितता
गोपालगंज . बाल विकास परियोजना एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच डीपीओ रजनीश कुमार राय ने की. इसमें कुचायकोट की सीडीपीओ का कार्यालय प्रकोष्ठ बंद पाया गया. वहीं, कुचायकोट परियोजना के आठ आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्यापक पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 164 बलिवन सागर पूरब टोला में बच्चों को संख्या कम थी. सेविका-सहायिका को दिसंबर, 2015 से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था नहीं थी. पानी फिल्टर भी खराब पड़ा था.
वहीं, केंद्र संख्या 157 बाजार टोला सिपाया में बोर्ड नहीं लगा था. मात्र 20 बच्चे ही मौजूद थे. केंद्र पर पोषाहार भी नहीं बना था. इतना ही नहीं केंद्र पर एक भी पंजी उपलब्ध नहीं थी. इसको लेकर डीपीओ ने काफी नाराजगी जतायी. वहीं केंद्र संख्या 235 खानपट्टी में भी बच्चों की संख्या कम थी और पोषाहार नहीं बना था. केंद्र संख्या 227 बखरी में भी व्यापक अनियमितता पायी गयी, जबकि केंद्र संख्या 257 रामपुर भेड़िहारी टोला में भी व्यापक पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. केंद्र संख्या 259 में पोषाहार नहीं बना था. पंजी भी मौजूद भी नहीं थी और बच्चों की संख्या भी कम थी. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 224 श्यामपुर में पोषाहार नहीं बना था. केंद्र पर साफ-सफाई का भी अभाव था. केंद्र संख्या 226 चौबे टोला श्यामपुर में बच्चों की संख्या कम थी. केंद्र पर साफ-सफाई का अभाव था. केंद्र पर पोषाहार की सामग्री उपलब्ध नहीं थी.
जांच के क्रम में कुचायकोट सीडीपीओ का कार्यालय प्रकोष्ठ बंद रहने एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यापक अनियमितता को लेकर डीपीओ के द्वारा कुचायकोट के सीडीपीओ सहित सभी आंगनबाड़ी सेविका – सहायिकाओं से जवाब तलब किया गया है. उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में आंगनबाड़ी सेविकाओं पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें