11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोरे में होमियोपैथ की दुकान में मिली प्रतिबंधित दवा, सील

नशे के लिए प्रतिबंधित दवा का गोरखधंधा गोपालगंज : भोरे प्रखंड के सिसई बाजार में होमियोपैथ दवा की दुकान में प्रतिबंधित दवा के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. प्रतिबंधित दवा का उपयोग इलाके लोग नशे के लिए कर रहे थे. उत्पाद विभाग और ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी कर प्रतिबंधित दवा को जब्त कर […]

नशे के लिए प्रतिबंधित दवा का गोरखधंधा

गोपालगंज : भोरे प्रखंड के सिसई बाजार में होमियोपैथ दवा की दुकान में प्रतिबंधित दवा के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. प्रतिबंधित दवा का उपयोग इलाके लोग नशे के लिए कर रहे थे. उत्पाद विभाग और ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी कर प्रतिबंधित दवा को जब्त कर लिया है और दुकान को सील कर दिया है. दुकान मालिक से कड़ी पूछताछ की जा रही है. ड्रग विभाग ने प्रतिबंधित दवा बेचने को लेकर पूरी जानकारी तलब की है. होमियोपैथ की दवा दुकान में प्रतिबंधित दवा मिलने से ड्रग विभाग में हड़कंप मच गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भोरे थाने के सिसई बाजार में जहीर खान की दुकान पर नशीली दवा बेचे जाने की सूचना उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन को मिली थी. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम दवा दुकान पर पहुंची, जहां उन्होंने प्रतिबंधित दवा
भोरे में होमियोपैथ की दुकान में…
देखने के बाद आश्वस्त होकर डीएम राहुल कुमार को सूचना दी. डीएम ने तत्काल ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार को सिसई जाकर कार्रवाई का निर्देश दिया. ड्रग इंस्पेक्टर जब सिसई बाजार पहुंचे, तो उस दुकान में 450 एमएल की कई प्रतिबंधित दवा मिनी. यह दवा एक अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी के बाद बिहार में प्रतिबंधित कर दी गयी थी. इस दवा के पीने से काफी नशा होता है. नशे के लिए महंगे मूल्य पर बेचे जाने की बात सामने आयी. अधिकारियों की टीम ने तत्काल दुकान को सील कर दिया. उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि होमियोपैथ की कई दवाएं नशे के रूप में उपयोग की जा रही थीं. जिस दुकान को सील किया गया है, वहीं से नक्सवोमिका एनएम, कोलचिस्म ए 30, कार्बोविजेटाबुल्स चाइना ऑफ 30 जैसे दवा शामिल हैं, जिनकी जांच ड्रग विभाग कर रहा है.
जब्त की गयी प्रतिबंधित दवा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें