14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का पारा 36 डिग्री से पार स्कूली बच्चे व वृद्ध हुए परेशान

चार साल के तापमान का टूटा रिकाॅर्ड 13 वर्षों का दूसरा सबसे गरम दिन रहा 29 अगस्त पछिया हवा ने मौसम के रुख को बदल िदया गोपालगंज : पछिया हवा ने मौसम के रुख को बदल दिया है. पछिया हवा के कारण भादो के इस महीने में धूल उड़ रही है. सोमवार की गरमी रिकार्ड […]

चार साल के तापमान का टूटा रिकाॅर्ड

13 वर्षों का दूसरा सबसे गरम दिन रहा 29 अगस्त
पछिया हवा ने मौसम के रुख को बदल िदया
गोपालगंज : पछिया हवा ने मौसम के रुख को बदल दिया है. पछिया हवा के कारण भादो के इस महीने में धूल उड़ रही है. सोमवार की गरमी रिकार्ड तोड़ साबित हुई. अधिकतम तापमान रहा -36.4 डिग्री सेल्सियस (डिसे). यह न केवल चार साल का बल्कि जुलाई एवं अगस्त का सर्वाधिक है. साथ ही 13 वर्षों का दूसरा सबसे गरम दिन भी. यूं भी वर्ष 2016 का अगस्त और वर्षों की तुलना में गरम रहा. अगस्त का औसत अधिकतम तापमान 33.2 डिसे है.
अमूमन यह 33 से 34 के बीच रहता है. इसका 36 से ऊपर जाना अपवाद है. वर्ष 2003 से अब तक के आंकड़ों पर गौर करें, तो यह तीन बार ही 36 डिसे के ऊपर गया है. इस दशक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान (37.1) का रिकाॅर्ड चार अगस्त, 2013 को बना था. सर्वाधिक रिकाॅर्ड 39.4 का है. यह अगस्त 1979 को बना था.
बरस सकते हैं बादल
सोमवार को पूरे दिन चटक धूप रही. औसत से करीब तीन डिसे अधिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान के नाते लोग गरमी एवं ऊमस से परेशान रहे. मौसम विभाग ने तीन सितंबर तक के लिए गोपालगंज के मौसम के बारे में जो पूर्वानुमान जताया है उसके अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही रहेगा. 30-31 अगस्त को अपेक्षाकृत बादल रहेंगे. बारिश की भी संभावना है. ऐसा हुआ तो अगले दो दिन भी आंशिक बदली और छिटपुट बारिश संभव है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 और न्यूनतम 25 से 27 डिसे के बीच रहेगा.
13 वर्षों में जब 36 के पार गया अधिकतम तापमान
तारीख, माह , वर्ष तापमान
17 अगस्त 2004 36.2
09 अगस्त 2008 36.2
04 अगस्त 2013 37.1
29 अगस्त 2016 36.4
चार वर्षों में 29 अगस्त
वर्ष तापमान
2013 32.6
2014 32.5
2015 33.2
2016 36.4
(स्रोत मौसम विभाग)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें