उचकागांव : बरारी हरकेश गांव में दिन ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन बरारी हरकेश गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अमजद खान ने किया था, जिसमें बरौली विधायक सह उपसचेतक महमद नेमतुल्लाह,वसीर खान,पूर्व मुखिया जुवैर खान,हाजी हारुन खान,मधेश तिवारी,चंदन बैठा,सोमेश्वर तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. बड़ी संख्या में हिंदुओं ने भी शामिल हो कर देश की गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश दिया.
Advertisement
बरारी हरकेश गांव में हुआ ईद मिलन समारोह
उचकागांव : बरारी हरकेश गांव में दिन ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन बरारी हरकेश गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अमजद खान ने किया था, जिसमें बरौली विधायक सह उपसचेतक महमद नेमतुल्लाह,वसीर खान,पूर्व मुखिया जुवैर खान,हाजी हारुन खान,मधेश तिवारी,चंदन बैठा,सोमेश्वर तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. बड़ी संख्या में हिंदुओं ने भी शामिल […]
रही चौकसी . उचकागांव. ईद के मौके पर उचकागांव थाना क्षेत्र में प्रशासन ने कड़ी चौकसी बरती. पर्व को लेकर गुरुवार की सुबह से ही सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. बीडीओ मार्कंडेय राय,सीओ अशोक कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष नवीन कुमार, सहायक दारोगा संजय राम, पुलिस पदाधिकारी उमेश सिंह आदि बल के साथ क्षेत्र के उजरा नारायणपुर,श्यामपुर,बंकीखाल,पेंदुला खास, असंदापुर, दहिभत्ता, छोटका साखे, हरपुर आदि गांवों में गश्त करते रहे. प्रखंड के विभिन्न गांवों में शांति पूर्वक ईद के बीत जाने से प्रशासन ने चैन की सांस ली. समूचे क्षेत्र में ईद आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement