10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब पर निर्यात टैक्स माफ करने पर विचार

विदेशी शराब पर निर्यात टैक्स माफ करने पर विचार- उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग तैयार कर रहा इसके लिए खास नीति- राज्य में मौजूद विदेशी शराबों की बॉटलिंग प्लांटों को चालू रखने की कवायद- बिहार में अभी विभिन्न विदेशी शराबों के ब्रांड की है 12 बॉटलिंग प्लांट संवाददाता, पटनाराज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के […]

विदेशी शराब पर निर्यात टैक्स माफ करने पर विचार- उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग तैयार कर रहा इसके लिए खास नीति- राज्य में मौजूद विदेशी शराबों की बॉटलिंग प्लांटों को चालू रखने की कवायद- बिहार में अभी विभिन्न विदेशी शराबों के ब्रांड की है 12 बॉटलिंग प्लांट संवाददाता, पटनाराज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद विदेशी शराब के बॉटलिंग प्लांटों पर संकट आ गया है. इनके लिए दूसरे राज्यों में निर्यात करके शराब बेचना बेहद मुश्किल है. इससे प्लांटों के बंद होने और इनमें लोगों के बेरोजगार होने की संभावना भी बढ़ गयी है. इसके मद्देनजर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग राज्य के बॉटलिंग प्लांटों में तैयार होनेवाली विदेशी शराबों को दूसरे राज्य में भेजने के लिए निर्यात शुल्क खत्म करने पर विचार कर रहा है. इससे संबंधित विशेष नीति तैयार करने की कवायद शुरू हो गयी है. राज्य सरकार की मुहर लगने के बाद यह पूरी तरह से लागू हो जायेगा. नयी व्यवस्था से राज्य में मौजूद बॉटलिंग प्लांटों को काफी राहत मिलेगी. साथ इन्हें दूसरे राज्यों में शराब भेजने में काफी आसानी होगी. शराबबंदी लागू होने के बाद राज्य में मौजूद बॉटलिंग प्लांटों को बंद करने का फिलहाल कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. इस कारण इन प्लांटों के सामने यह दूसरे राज्यों में अपनी शराब को भेज कर खपत करने की चुनौती काफी बढ़ गयी है.अभी इतनी लगती है निर्यात शुल्कमौजूदा समय में बिहार में उत्पादित होनेवाली विदेशी शराब का करीब 80-85 फीसदी हिस्सा यहीं खपत होता था. दूसरे राज्यों में यहां से तैयार होनेवाली शराब को भेजना अभी महंगा है, क्योंकि इस पर बिहार सरकार को निर्यात शुल्क और संबंधित राज्य में आयात शुल्क देना पड़ता है. इस तरह एक शराब पर दो शुल्क लगने के कारण इसकी कीमत काफी बढ़ जाती है. राज्य का उत्पाद विभाग अभी बियर पर 1.5 रुपये प्रति लीटर और अन्य विदेशी शराबों पर 8 से 10 रुपये प्रति लीटर निर्यात शुल्क वसूलता है. इस शुल्क के समाप्त होने से बॉटलिंग प्लांटों को काफी राहत मिलेगी. दूसरे राज्यों में शराब का निर्यात करने पर भी इसकी कीमत में बहुत का अंतर नहीं पड़ेगा. राज्य में हैं 12 बॉटलिंग प्लांट वर्तमान में बिहार में 12 बॉटलिंग प्लांट हैं. सबसे ज्यादा पटना जिले में नौ और सीवान, औरंगाबाद व सीतामढ़ी में एक-एक प्लांट हैं. इन प्लांटों में अलग-अलग ब्रांडों की शराब तैयार और पैकेजिंग होती है. हालांकि, कई प्रीमियम क्वालिटी की स्कॉच और व्हिस्की यहां तैयार नहीं होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें