शराबबंदी ने बढ़ा दी मुखिया जी की धड़कन शराब बांट कर वोट लेनेवाले प्रत्याशियों की मुश्किल बढ़ीपंचायतों में इस बार स्वच्छ चुनाव होने का रास्ता साफमतदाताओं को लुभाने की खोजी जा रही दूसरी तरकीबसीमावर्ती इलाकों में यूपी से शराब मंगाने की तैयारीसंवाददाता. गोपालगंजशराबबंदी से इस बार पंचायत चुनाव भी स्वच्छ होने की राह पर है. शराब पर पूर्ण पाबंदी ने कई पंचायत के मुखिया और अन्य प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ा दी है. उनकी मंशा पर पानी फिर गया है. शराब की पूर्णबंदी ने ऐसे प्रत्याशियों की मुश्किल बढ़ा दी है. पंचायतों में बीस फीसदी मतदाता दारू की बदौलत अपना वोट प्रत्याशी के पक्ष में देते थे. इस बार शराब नहीं मिलने से पंचायत चुनाव में न सिर्फ हिंसा रुकेगी, बल्कि आसानी से नशेड़ियों से वोट नहीं मिलेगा. अब मुखिया प्रत्याशी को दूसरा तरकीब निकालनी पड़ेगी. यूपी के बॉर्डर यानी विजयीपुर, भोरे, कटेया, पंचदेवरी तथा कुचायकोट प्रखंडों की सीमावर्ती पंचायतों के प्रत्याशी यूपी में बड़े पैमाने पर शराब खरीद कर स्टॉक करने में लगे हैं, जो चुनाव के वक्त रातों रात लाकर मतदाताओं को बांट कर अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे. इसकी तैयारी चल रही है. हालांकि एक मुखिया प्रत्याशी ने कहा कि शराब पर पाबंदी लगने से मतदाता अपने अनुरूप पंचायत प्रतिनिधि चुनेंगे, जिनके पक्ष में जनता वोट करेगी वे चुने जायेंगे. शराब पर पाबंदी से पंचायत चुनाव इस बार 90 फीसदी स्वत: स्वच्छ हो जायेगा. चुनाव में भी हिंसा या झड़प करनेवाले नशे में आकर ही घटना को अंजाम देते थे. इस बार शराब नहीं मिलने से कोई भी अपराधी अपना सूझ – बूझ नहीं खोयेगा तो घटना नहीं होगी. चुनाव में शराब पर पाबंदी गांव में एक स्वच्छ और स्वस्थ सरकार चुनने में काफी मददगार साबित होगी.
BREAKING NEWS
शराबबंदी ने बढ़ा दी मुखिया जी की धड़कन
शराबबंदी ने बढ़ा दी मुखिया जी की धड़कन शराब बांट कर वोट लेनेवाले प्रत्याशियों की मुश्किल बढ़ीपंचायतों में इस बार स्वच्छ चुनाव होने का रास्ता साफमतदाताओं को लुभाने की खोजी जा रही दूसरी तरकीबसीमावर्ती इलाकों में यूपी से शराब मंगाने की तैयारीसंवाददाता. गोपालगंजशराबबंदी से इस बार पंचायत चुनाव भी स्वच्छ होने की राह पर है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement