17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैकुंठपुर में मुखिया पद पर आधी आबादी का दबदबा

बैकुंठपुर में मुखिया पद पर आधी आबादी का दबदबा बैकुंठपुर. प्रखंड की 22 पंचायतों के बीच चुनावी घमसान में मुखिया पद के लिए कुल 370 लोग उतर चुके हैं. इनमें 216 महिला व 154 पुरुष हैं. आरओ सह सीओ इंदुभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कागजी जांच प्रक्रिया के बाद चिउटाहां पंचायत से एक प्रत्याशी का […]

बैकुंठपुर में मुखिया पद पर आधी आबादी का दबदबा बैकुंठपुर. प्रखंड की 22 पंचायतों के बीच चुनावी घमसान में मुखिया पद के लिए कुल 370 लोग उतर चुके हैं. इनमें 216 महिला व 154 पुरुष हैं. आरओ सह सीओ इंदुभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कागजी जांच प्रक्रिया के बाद चिउटाहां पंचायत से एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. तब जाकर सामने आये प्रत्याशियों की संख्या में परसौनी पंचायत से 23, खैराआजम से 20, रेवतीथ से 10, हकाम से 20, अजबीनगर से 36, चमनपुरा पंचायत से 24, धर्मवारी से 20, दिघवा दुबौली दक्षिण 12, सिरसामानपुर से 36, बांसघाट मंसुरिया से 18, उसरी से 12, बंधौली बनौरा से 10, चिउटाहां से 23, दिघवा दुबौली उत्तर से 21, कतालपुर पंचायत से 07, जगदीशपुर से 15, हमीदपुर से 16, गम्हारी पंचायत से 09, फैजुल्लाहपुर पंचायत से 09, बंगरा से 07, बखरी से 08 तथा प्यारेपुर पंचायत से 14 प्रत्याशी नामांकन परचा दाखिल कर जनसंपर्क में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें