23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव बहिष्कारण का निर्णय

विरोध : उचकागांव में बूथ दूर होने पर किया प्रदर्शन चुनाव बहिष्कारण का निर्णयमतदान केंद्र के अचानक बदले जाने से बढ़ी मुश्किलफोटो – 10 – मतदान केंद्र के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीणसंवाददाता, उचकागांवमतदान केंद्रों में गड़बड़ी के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया. प्रखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत […]

विरोध : उचकागांव में बूथ दूर होने पर किया प्रदर्शन चुनाव बहिष्कारण का निर्णयमतदान केंद्र के अचानक बदले जाने से बढ़ी मुश्किलफोटो – 10 – मतदान केंद्र के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीणसंवाददाता, उचकागांवमतदान केंद्रों में गड़बड़ी के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया. प्रखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे मतदाता भी अपने मतदान केंद्र की जानकारी के लिए सक्रिय हो उठे हैं. इसी क्रम में हरपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार एवं पांच के मतदाता उस समय आक्रोशित हो गये, जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि चार नंबर वार्ड के मतदाताओं का मतदान केंद्र पांच नंबर वार्ड में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में कर दिया गया ह, जबकि पांच नंबर वार्ड के मतदाताओं का मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कैथवलिया में कर दिया गया है. इससे दोनों वार्डों के मतदाता प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे स्थिति में जहां कैथवलिया पश्चिम टोला के लोगों को दो से ढाई किमी की दूरी तक करनी पड़ेगी. वहीं, सतकोठवा व कैथवलिया पूरब टोला के मतदाताओं को ढाई से तीन किमी की दूरी तय कर बूथ पर जाना पड़ेगा. ऐसे में दोनों वार्डों के मतदाताओं में आक्रोश है. ग्रामीण प्रसाद राम, बेलाश राम, नथुनी राम, मैना राम, हरिलाल राम, जीतन राम, बंशी बांसफोर, मुकेश बासफोर, यदुनाथ सिंह, रामजी सिंह, अदालत साह, मोहन ठाकुर आदि का कहना है कि यदि हमारे मतदान केंद्रों में सुधार नहीं किया गया, तो हम वोट का बहिष्कार करने पर विचार कर रहे हैं. यह जान-बूझ कर साजिश के तहत किया गया है. आखिर मतदान केंद्रों में गड़बड़ी क्यो की गयी. कहीं इसमें कोई साजिश तो नहीं. इन सवालों को लेकर ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है. क्या कहते हैं बीडीओमामले में पूछे जाने पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मारकंडेय राय ने बताया कि यदि इस तरह का मामला है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें