14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन142 परीक्षार्थी अनुपस्थित, आज अंतिम परीक्षा

तीसरे दिन142 परीक्षार्थी अनुपस्थित, आज अंतिम परीक्षा मध्यमा परीक्षा . तीसरे दिन 683 छात्र-छात्राएं हुए शामिलफोटो न. 5 मध्यमा के परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी गुरुवार को संस्कृत शिक्षा बोर्ड की अंतिम परीक्षा होगी. बुधवार को परीक्षा में 142 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. तीन दिनों में एक भी परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में नहीं पकड़ा गया. […]

तीसरे दिन142 परीक्षार्थी अनुपस्थित, आज अंतिम परीक्षा मध्यमा परीक्षा . तीसरे दिन 683 छात्र-छात्राएं हुए शामिलफोटो न. 5 मध्यमा के परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी गुरुवार को संस्कृत शिक्षा बोर्ड की अंतिम परीक्षा होगी. बुधवार को परीक्षा में 142 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. तीन दिनों में एक भी परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में नहीं पकड़ा गया. डीइओ समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने परीक्षा का निरीक्षण किया. संवाददाता,गोपालगंज संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में बुधवार को 142 परीक्षार्थी नहीं शामिल हुए. एसएस बालिका केंद्र पर 825 परीक्षार्थियों में 683 छात्र-छात्राएं ही शामिल हुए. संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षा गुरुवार को संपन्न होगी. अंतिम परीक्षा को लेकर प्रशासन ने केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी है. चार दिनों तक चलनेवाली परीक्षा में अबतक एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. चार अप्रैल से चल रही परीक्षा में सबसे अधिक बुधवार को परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. केंद्राधीक्षक ने अनुपस्थित परीक्षार्थियों की सूची विभाग को भेज दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने मध्यमा बोर्ड की परीक्षा का निरीक्षण किया. एसएस बालिका केंद्र में आयोजित परीक्षा में 825 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. तीसरे दिन प्रथम पाली में सामाजिक शिक्षा (अनिवार्य पंचम पत्र) तथा दूसरी पाली में अंगरेजी (अनिवार्य षष्ट पत्र) लिया गया. अंतिम दिन सात अप्रैल को प्रथम पाली में सामान्य विज्ञान सैद्धांतिक (अनिवार्य सप्तम पत्र) व दूसरी पाली में अतिरिक्त विषय-गणित, अर्थशास्त्र, पौरोहित्य, वाणिज्य, गृह विज्ञान (सैद्धांतिक), मैथिली, भोजपुरी, नेपाली, संगीत (सैद्धांतिक) की परीक्षा ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें