19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी . थावे महोत्सव से होगा नो पॉलीथिन मिशन का आगाज

पकड़े जाने पर " 5 सौ जुर्माना गोपालगंज : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे मां सिंहासनी के दरबार में थावे महोत्सव के मौके पर नो पॉलीथिन मिशन का आगाज होगा. उस दिन से थावे में पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लग जायेगी. प्रशासन की तरफ से पॉलीथिन मुक्त थावे बनाने की पहल शुरू कर दी […]

पकड़े जाने पर " 5 सौ जुर्माना

गोपालगंज : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे मां सिंहासनी के दरबार में थावे महोत्सव के मौके पर नो पॉलीथिन मिशन का आगाज होगा. उस दिन से थावे में पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लग जायेगी. प्रशासन की तरफ से पॉलीथिन मुक्त थावे बनाने की पहल शुरू कर दी गयी है, जिससे थावे को न सिर्फ स्वच्छ बनाया जायेगा बल्कि निर्मल भी बनाने का योजना है. स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं. वैसे तो पॉलीथिन के प्रयोग पर कई राज्यों में प्रतिबंध लग चुका है. इलाहाबाद हाइकोर्ट स्पष्ट रूप से पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगा चुकााहै.
अब थावे जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल पर पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगा कर जिले में शुरुआत किये जाने की तैयारी है. विभागीय सूत्रों की मानें तो प्रशासन के अधिकारी पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने के लिए थावे मेले के सभी प्रमुख स्थलों पर पॉलीथिन से होने वाले नुकसान की होर्डिंग लगायेंगे एवं थावे के प्रसाद बेचने वाले से लेकर चाय और पान बेचने वाले, सिंदूर और टिकुली बेचने वाले तक से अपील की जायेगी कि वे पॉलीथिन के बदले कागज या ठोंगा का प्रयाग करें. अगर पॉलीथिन का प्रयोग करते कोई भी पकड़ा गया तो पांच सौ रुपये का जुर्माना किया जायेगा. जुर्माना नहीं भरने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें