गोपालगंज : दहेज लोभी ससुरालवालों ने बहू पर डायन का आरोप लगा कर उसकी बेरहमी से पिटाई की. वहीं डेढ़ साल की मासूम बच्ची को जहर देकर हत्या कर दी. मृतक बच्ची तौफीक आलम की पुत्री थी. पुलिस ने इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पति समेत ससुराल के दस लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोपालपुर थाने के समेरा गांव की नजमा खातून की शादी तीन मार्च, 2011 को यूपी के कुशीनगर जिले के कसेया थाना क्षेत्र के नरसर धनौली में तौफीक आलम के साथ हुई थी
. शादी के बाद ससुरालवाले दहेज में बाइक के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. बाद में बहू पर डायन का कलंक लगा कर मारपीट की जाने लगी. पीड़िता ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची को जहर देकर हत्या करने का आरोप भी लगाया. प्रताड़ना की शिकार महिला ने सीजेएम कोर्ट में न्याय की गुहार लगायी है. कोर्ट के आदेश पर गोपालपुर थाने में पति समेत दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.