गोपालगंज : स्वास्थ्य विभाग ने शहर में जहां-तहां खुले अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पटना से आयी टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई चौकाने वाली बातें सामने आयी हैं. बिना डॉक्टर और टेक्निशियन के मरीजों का अल्ट्रासाउंड होते पाया गया है.
टीम ने कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को लिखा है. सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से स्पेशल टीम गोपालगंज पहुंची. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने एसीएमओ डॉ विंदेश्वर प्रसाद तथा संचारी रोग पदाधिकारी (कुष्ठ) डॉ रमेश मिश्रा के साथ छापेमारी का आदेश दिया. छापेमारी टीम अभी सदर अस्पताल से बाहर भी नहीं निकली थी कि इन अधिकारियों के मोबाइल पर अल्ट्रासाउंड संचालकों का फोन आना शुरू हो गया.
अधिकारी जब छापेमारी के लिए सेंटर पर पहुंचे, तो अधिकतर बंद पाया गया. हालांकि साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गयी, जहां न तो डॉक्टर थे न ही टेक्निशियन. इसी तरह जादोपुर रोड में शिवम अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी की गयी, जहां एक मरीज का अल्ट्रासाउंड हो चुका था, जबकि टेक्निशियन और डॉक्टर कोई नहीं था. जांच टीम के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए सौंप दी है.