हर दिन चलेगी थावे-लखनऊ एक्सप्रेस – बटाम राहत : थावे-कप्तानगंज खंड पर एक डीएमयू सवारी गाड़ी गोरखपुर तक जायेगी जीएम से मिला शिष्टमंडलसीपीआरओ को सौंपा ज्ञान फोटो नं-3गोपालगंज. थावे-कप्तानगंज रेलखंड के यात्रियों को रेल विभाग द्वारा नये वर्ष का तोहफा दिये जाने की संभावना प्रबल दिखाई देने लगी है. जल्द ही उक्त खंड पर थावे से लखनऊ के लिए प्रतिदिन चलनेवाली एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाये जाने का आदेश महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर (जीएम) द्वारा दिया गया है, जबकि उक्त खंड पर ही एक डीएमयू सवारी गाड़ी प्रतिदिन थावे से गोरखपुर के लिए चलायी जायेगी. इसका भी आदेश जीएम द्वारा दिया जा चुका है. इसकी जानकारी व्यापार मंडल सेवरही के अध्यक्ष धामबाबू वर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जीएम से मिला तथा सीपीआरओ को मांग सेे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा. श्री वर्मा के अनुसार उक्त दो ट्रेनों के परिचालन का आदेश जीएम द्वारा दे दिया गया है. उन्होंने महाप्रबंधक के नाम आवेदन देते हुए कई मांगें की हैं. श्री वर्मा ने आवेदन के माध्यम से रेलमंत्री से राशि स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया है, ताकि किसी तरह की कोई समस्या पैदा नहीं हो सके.क्या हैं मुख्य मांगेंट्रेनों का नाम रूट बरौली मेल भाया थावे-कप्तानगंज आसनसोल एक्सप्रेस भाया थावे-कप्तानगंज छपरा -मथुरा भाया थावे-कप्तानगंज पूर्वांचल एक्सप्रेस भाया थावे-कप्तानगंज ट्रेन संख्या 55107 व 55108 का थावे-गोरखपुर के बीच परिचालन छपरा-लखनऊ का परिचालन प्रतिवेदन करनादिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, गुजरात, वाराणसी व जम्मू के लिए एक्सप्रेस ट्रेनेेंगोरखपुर-तमकुही रोड भाया थावे छपरा तक विद्युतीकरण सेवा व दोहरीकरण आदि है.
BREAKING NEWS
हर दिन चलेगी थावे-लखनऊ एक्सप्रेस – बटाम
हर दिन चलेगी थावे-लखनऊ एक्सप्रेस – बटाम राहत : थावे-कप्तानगंज खंड पर एक डीएमयू सवारी गाड़ी गोरखपुर तक जायेगी जीएम से मिला शिष्टमंडलसीपीआरओ को सौंपा ज्ञान फोटो नं-3गोपालगंज. थावे-कप्तानगंज रेलखंड के यात्रियों को रेल विभाग द्वारा नये वर्ष का तोहफा दिये जाने की संभावना प्रबल दिखाई देने लगी है. जल्द ही उक्त खंड पर थावे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement