जेल भेजी गयी मां-भाभी की हत्यारोपित आशिक पर पुलिस ने लगाया कस्टडी से भगाने का आरोपपुलिस संजू के आशिक की तलाश में छापेमारी में जुटी प्रभात फॉलोअपसंवाददाता, महम्मदपुर (गोपालगंज)मां तथा भाभी की हत्या की आरोपित युवती को पुलिस ने उसके आशिक के साथ मंगलवार की देर रात जेल भेज दिया. पुलिस ने आशिक को सुनीता को पुलिस कस्टडी से भगा कर शादी करने के आरोप में जेल भेजा है. पुलिस कस्टडी से भागने के मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के बयान पर महम्मदपुर थाने में सुनीता कुमारी तथा उसके आशिक कुशहर के हरेराम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि 28 दिसंबर की सुबह पांच बजे महिला चौकीदार पर हमला कर सुनीता पुलिस कस्टडी से भाग गयी थी. कस्टडी से भागने के बाद सोमवार की रात में पुलिस ने उसे बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में छापेमारी कर उसके आशिक हरेराम के साथ गिरफ्तार किया गया था. हरेराम ने पुलिस को बताया कि दोनों ने शादी कर ली है. हरेराम ने सुनीता को निर्दोष बताते हुए उसका आरोप भी अपने माथा लेने का आग्रह भी किया था. हालांकि सुनीता के आशिक मुन्ना की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही पुलिस गिरफ्त में आये संजू देवी के कथित आशिक सारण जिले के जलापुर थाना क्षेत्र के गम्हारी मखनपुरा गांव के धनेश की भी तलाश की जा रही है.
BREAKING NEWS
जेल भेजी गयी मां-भाभी की हत्यारोपित
जेल भेजी गयी मां-भाभी की हत्यारोपित आशिक पर पुलिस ने लगाया कस्टडी से भगाने का आरोपपुलिस संजू के आशिक की तलाश में छापेमारी में जुटी प्रभात फॉलोअपसंवाददाता, महम्मदपुर (गोपालगंज)मां तथा भाभी की हत्या की आरोपित युवती को पुलिस ने उसके आशिक के साथ मंगलवार की देर रात जेल भेज दिया. पुलिस ने आशिक को सुनीता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement