वेतनमान निर्धारण के बावजूद नहीं हो रहा भुगतान डीइओ की अध्यक्षता में लगा शिक्षा जनता दरबार मामलों के निष्पादन का आदेश डीइओ ने दियाफोटो नं-18गोपालगंज. वेतनमान निर्धारण के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है. इस संबंध में मछागर पंचायत की शिक्षिका सरोज कुमारी ने डीइओ के शिक्षा जनता दरबार में आवेदन दिया. कुचायकोट प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, वनवाटोला के शिक्षक विक्रम कुंवर ने योगदान करने से संबंधित आवेदन सौंपा. हजारी लाल उच्च विद्यालय, बलिवन सागर के प्रधानाध्यापक ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने की अनुमति मांगी. राजकीय मध्य विद्यालय, कोरेया के सेवानिवृत्त शिक्षक रामाशंकर मिश्र ने ग्रेड थ्री में प्रोन्नति के लिए आवेदन दिया. कुचायकोट प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, नटवां की शिक्षिका कुमारी सचीता सिंह ने नटवां के ही शिक्षक विजय कुमार सिंह के अनुपस्थित रहने का आवेदन सौंपा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिंगहा के सेवानिवृत्त शिक्षक अभिचंद्र सिंह ने एनओसी को लेकर शिक्षा जनता दरबार में आवेदन दिया. उचकागांव प्रखंड के बैरिया दुर्ग निवासी सुनील कुमार कुशवाहा ने एक शिक्षक पर फर्जी प्रमाणपत्र को लेकर आवेदन दिया. कुसौंधी निवासी किशोर प्रसाद ने अवैध रूप से टीइटी पास शिक्षिका रेनु कुमारी द्वारा नियोजन करने को लेकर आवेदन दिया गया. नगर के चंद्रगोखुला रोड निवासी मो असदुल्लाह व अन्य ने उर्दू-बंगला शिक्षक नियोजन के संबंध में आवेदन दिया. शिक्षा जनता दरबार में बताया गया कि संशोधित सूची जारी होने पर नियोजन किया जायेगा. नया शिड्यूल जनवरी में जारी होगा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंगरा की शिक्षिका विभा कुमारी ने प्रभार के संबंध में आवेदन सौंपा. डीइओ अशोक कुमार ने संबंधित शिक्षा पदाधिकारियों को मामले के निष्पादन का करने निर्देश दिया. मौके पर डीपीओ योजना एवं लेखा राजकिशोर सिंह, डीपीओ स्थापना संजय कुमार तथा शिक्षक संघों के प्रतिनिधि कैलाश राय, रतिकांत साह, छोटे लाल गुप्ता व वीरेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
वेतनमान नर्धिारण के बावजूद नहीं हो रहा भुगतान
वेतनमान निर्धारण के बावजूद नहीं हो रहा भुगतान डीइओ की अध्यक्षता में लगा शिक्षा जनता दरबार मामलों के निष्पादन का आदेश डीइओ ने दियाफोटो नं-18गोपालगंज. वेतनमान निर्धारण के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है. इस संबंध में मछागर पंचायत की शिक्षिका सरोज कुमारी ने डीइओ के शिक्षा जनता दरबार में आवेदन दिया. कुचायकोट प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement