28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच से भोरे में लगेगा दखल दहानी कैंप

पांच से भोरे में लगेगा दखल दहानी कैंप प्रत्येक पंचायत में दो बार लगाये जायेंगे कैंप संवाददाता, भोरे लंबे समय से अपनी जमीन पर दखल पाने की आस लगाये बैठे लोगों के इंतजार का समय अब जल्द ही खत्म होने वाला है. पांच जनवरी से भोरे में दखल दहानी कैंप का आयोजन किया जा रहा […]

पांच से भोरे में लगेगा दखल दहानी कैंप प्रत्येक पंचायत में दो बार लगाये जायेंगे कैंप संवाददाता, भोरे लंबे समय से अपनी जमीन पर दखल पाने की आस लगाये बैठे लोगों के इंतजार का समय अब जल्द ही खत्म होने वाला है. पांच जनवरी से भोरे में दखल दहानी कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. बता दें कि सरकारी स्तर पर विवादित जमीनों का रोड मैप 10 माह पूर्व ही तैयार किया गया था. उस समय कैंप लगा कर लोगों से आवेदन लिये गये थे, जिसकी सूची बन कर तैयार थी. इसके कार्यान्वयन के लिए अब तिथि निर्धारित की जा चुकी है. भोरे प्रखंड में पांच जनवरी से इसके लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस बार यह शिविर एक ही पंचायत में दो बार लगाया जायेगा. पहली बार के कैंप में अंचल कर्मी व अंचलाधिकारी स्थल जांच करेंगे. दूसरी बार के शिविर में जमीन पर दखल दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस संबंध में सीओ अब्बू आमिर ने बताया कि इसके लिए सभी राजस्व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. सभी शिविर पंचायत भवन पर आयोजित किये जायेंगे. शिविर के कार्यक्रम तिथि स्थल पंचायत का नाम 5 जनवरी खदहीं भोरे, खदहीं, रकबा12 जनवरी जगतौली लामीचौर, जगतौली, डोमनपुर19 जनवरी खदहीं भोरे, खदहीं, रकबा27 जनवरी जगतौली लामीचौर, जगतौली, डोमनपुर2 फरवरी कल्याणपुर हुस्सेपुर, कल्याणपुर, बनकटा जागीदारी9 फरवरी कोरया कोरेया, छठियावं, डुमर नरेंद्र16 फरवरी कल्याणपुर हुस्सेपुर, कल्याणपुर, बनकटा जागीदारी23 फरवरी कोरया कोरेया, छठियावं, डुमर नरेंद्र01 मार्च हरदिया चकरवां खास, हरदिया 08 मार्च गोपालपुर सिसई, गोपालपुर, बगहवां मिश्र15 मार्च हरदिया चकरवां खास, हरदिया 23 मार्च गोपालपुर सिसई, गोपालपुर, बगहवां मिश्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें