10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में दो इंजीनियरों

दरभंगा में दो इंजीनियरोंको एके-47 से भूनाफोटो:::11परिचय : डीएमसीएच में एम्बुेंलेंस पर लदे इंजीनियरों के शव के पास खड़े कंपनी के अधिकारी व कर्मी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम मरने वाले एक इंजीनियर बेगूसराय व दूसरे औरंगाबाद जिले के थे रहनेवाले दिन के एक बजे चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ की […]

दरभंगा में दो इंजीनियरोंको एके-47 से भूनाफोटो:::11परिचय : डीएमसीएच में एम्बुेंलेंस पर लदे इंजीनियरों के शव के पास खड़े कंपनी के अधिकारी व कर्मी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम मरने वाले एक इंजीनियर बेगूसराय व दूसरे औरंगाबाद जिले के थे रहनेवाले दिन के एक बजे चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ की फायरिंगअपराधियों ने घटनास्थल पर छोड़ा पर्चा, बिहार लिबरेशन आर्मी लिखा है डीएमसीएच लाने के क्रम में ही दोनों इंजीनियरों ने तोड़ा दम 120 किमी लंबे स्टेट हाइवे का चल रहा निर्माण 750 करोड़ रुपये का है प्रोजेक्टप्रतिनिधि, दरभंगासड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की अपराधियों ने शनिवार को एके-47 से गोली मारकर हत्या कर दी . घटना दिन में एक बजे बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी-बहेड़ा पथ पर शिवराम चौक पर हुई. उस समय दोनों इंजीनियर मजदूरों के साथ सड़क निर्माण कार्य करवा रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधी बहेड़ा की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी एके सत्यार्थी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं बेनीपुर डीएसपी के नेतृत्व में बहेड़ी व बहेड़ा थाना के साथ अन्य थानों की पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया. घटना का कारण पूर्व में मांगी गयी लेवी नहीं देना बताया गया है. घटनास्थल पर अपराधियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है, जिस पर बिहार लिबरेशन आर्मी, मुकेश पाठक जिंदाबाद लिखा हुआ है. जानकारी के अनुसार, वरुणा से रसियारी तक 120 किमी लंबे स्टेट हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है. बीएससी एंड सीएनसी कंपनी इसका निर्माण करा रही है. कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर मुकेश कुमार सिंह (45) व कार्य की मॉनीटरिंग कर रही रोडिया कंसलटेंट कंपनी के फिल्ड इंजीनियर ब्रजेश कुमार सिंह (30) कुछ सुपरवाइजरों व मजदूरों के साथ शिवराम चौक पर काम करवा रहे थे. इसी बीच एके-47 से लैस दो बाइक पर सवार चार अपराधी साइट पर आ धमके और दोनों इंजीनियरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. दोनों के सिर व पेट में 15-20 गोलियां लगीं. गोली लगने के बाद दोनों इंजीनियर गिर गये. जबकि अपराधियों की फायरिंग के बाद कार्य कर रहे अधिकारी, सुपरवाइजर व अन्य मजदूर भाग निकले. शिवराम चौक पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बहेड़ा की ओर भाग निकले.घटनास्थल पर अपराधियों ने पर्चा भी छोड़ा है, जिस पर मुकेश पाठक जिंदाबाद, बिहार लिबरेशन आर्मी. विकास. तुम भागकर कहां जाओगे, जहां जाओगे, हमें पाओगे, लिखा है. अपराधियों के भागने के बाद कंपनी के कर्मचारी गंभीर अवस्था में दोनों इंजीनियरों को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये. हालांकि रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया था. दोनों को इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर डीएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद, बेंता ओपी प्रभारी सुरेन्द्र पासवान समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल डीएमसीएच पहुंच गया. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया. मरने वाले एक इंजीनियर मुकेश कुमार सिंह बेगूसराय जिले के रहनेवाले थे, जबकि ब्रजेश कुमार सिंह औरंगाबाद जिले के. पूर्व में मांगी थी रंगदारीबीएससी एंड सीएनसी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर देवेश राठौर ने बताया कि कुछ अपराधियों की ओर से रंगदारी की मांग की गयी थी. हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि किस अपराधी ने और कितनी राशि रंगदारी के रूप में मांग की थी. उन्होंने यह भी बताया कि इसकी सूचना एसएसपी को दे दी गयी थी. एसएसपी की ओर से एक सप्ताह पहले बीएमपी के जवानों को सुरक्षा के लिए मुहैया कराया गया था. इधर, सूत्रों की मानें तो अपराधियों ने रंगदारी के रूप में मोटी रकम की डिमांड की थी. साथ ही नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी.750 करोड़ का है प्रोजेक्ट वरुणा (समस्तीपुर) से रसियारी (घनश्यामपुर) तक 120 किलोमीटर लंबी यह 750 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है. स्टेट हाइवे 88 के तहत इसका निर्माण कार्य पिछले दो सालों से चल रहा है. इस सड़क के बन जाने से सहरसा से पटना की दूरी काफी कम हो जायेगी. वहीं आसानी से सहरसा के लोग बहेड़ी रोसड़ा के रास्ते पटना पहुंच जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें