10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया प्रकरण पर नियोजन इकाई की अहम बैठक

बरौली : चर्चित कल्याणपुर मिडिल स्कूल रसोइया प्रकरण में बरौली प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक शनिवार को की गयी. बैठक में पूरे वाकये की समीक्षा की गयी. विद्यालय की पूर्व हेडमास्टर पुष्पा कुमारी को तत्काल विद्यालय से स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया. जिला एमडीएम प्रभारी अब्दूस सलाम अंसारी की तरफ से जिला शिक्षा […]

बरौली : चर्चित कल्याणपुर मिडिल स्कूल रसोइया प्रकरण में बरौली प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक शनिवार को की गयी. बैठक में पूरे वाकये की समीक्षा की गयी. विद्यालय की पूर्व हेडमास्टर पुष्पा कुमारी को तत्काल विद्यालय से स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया.

जिला एमडीएम प्रभारी अब्दूस सलाम अंसारी की तरफ से जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गये पत्र पर बिंदुवार शिक्षिका से जवाब तलाब किया गया. जवाब आने के साथ ही विभागीय कार्रवाई शुरू हो जायेगी. नियोजन इकाई को जवाब का इंतजार होगा. प्रखंड प्रमुख इंदू देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ कुमार प्रशांत ने प्रखंड एमडीएम प्रभारी राजीव कुमार से विभागीय नियोजन से जुड़ा कागजात मांगा.

इस पर देने से इनकार कर दिया गया, जबकि इस पूरे प्रकरण में बीडीओ ने एमडीएम प्रभारी की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है. पूर्व हेडमास्टर का विद्यालय भी तय कर दिया गया है,

लेकिन उसे फिलहाल बताने से परहेज किया जा रहा है. ध्यान रहे कि गत 16 दिसंबर को विद्यालय की रसोइया सुनीता कुंवर पर विधवा होने तथा आचरण खराब होने का आरोप लगा कर ग्रामीणों की तरफ से एमडीएम बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था तथा तालाबंदी कर दी गयी थी.

यह मामला उजागर होने के बाद कार्रवाई शुरू हो गयी. इस मामले में शिक्षा विभाग ने प्रथम दृष्टया पूर्व हेडमास्टर को दोषी मानते हुए कार्रवाई का अनुशंसा की है. विभाग की अनुशंसा के बाद यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी गयी. बैठक में बीइओ सुमन कुमार सिंह, बीएओ रवींद्र कुमार तथा नियोजन इकाई के सदस्य बीडीसी ओमप्रकाश शर्मा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें