स्कूलों भवन नहीं बनने पर होगी एफआइआर 15 जनवरी तक कार्य पूरा करने का निर्देश निर्देश के बावजूद नहीं पूरा हो रहा भवन निर्माण 139 भवन निर्माण हैं लंबित 29 दिसंबर को होगी समीक्षात्मक बैठक फोटो नं-5गोपालगंज. जिले में लंबित भवन निर्माण को लेकर शिक्षा विभा ने कड़ा रुख अपनाया है. इसको लेकर डीएम ने इससे संबंधित समीक्षात्मक बैठक में समय सीमा के अंदर लंबित भवन निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है. लंबित भवन निर्माण को लेकर 29 दिसंबर को जिला पर्षद सभागार में 11 बजे से डीडीसी की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान ने सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों, प्रधान शिक्षकों व बीइओ को निर्देशित कर दिया है. पत्र के अनुसार प्रधानाध्यापक सहित पूर्व प्रधानाध्यापक अथवा अभिर्क्ता एवं सभी संबंधित बीइओ होनेवाली समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. अनुपस्थित प्रधानाध्यापकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि जिले के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में 139 भवन निर्माण लंबित हैं.प्रखंड का नाम विद्यालय का नाम मांझा- उ.म. विद्यालय संतपुर, नवसृजित प्रा. विद्यालय भेड़िया टोला मधुसरेया, नवसृजित प्रा. विद्यालय इंद्रवां, प्राथमिक विद्यालय बहोरा हाता, म. विद्यालय उदंतराय के बंगरा, उ.म. विद्यालय अकिलटोला, उ.म. विद्यालय अकिल टोला, नवसृजित प्रा. विद्यालय हरपुरगोसाई, नवसृजित प्रा. विद्यालय बहोराटोलाविजयीपुर- प्रा.विद्यालय लाला के बेलवा, प्रा. विद्यालय लाला के बेलवा, प्रा. विद्यालय सुदामा चक, उ. म. विद्यालय रंदे वंदे मठिया, नवसृजित प्रा. विद्यालय मडपी, उ.म. विद्यालय भरपुरवा, उ.म. विद्यालय भरपुरवा, प्रा. विद्यालय रानीपुर, प्रा. विद्यालय रानीपुर, उ.म. विद्यालय घाटबनधौरा, नवसृजित प्रा. विद्यालय हंकारपुर टोला मुहान, नवसृजित प्रा. विद्यालय हंकारपुर टोला मुहान, नवसृजित प्रा. विद्यालय उदयपुरा, नवसृजित प्रा. विद्यालय बड़हरा, नवसृजित प्रा. विद्यालय बड़हरा, नवसृजित प्रा. विद्यालय भवानीछापर, उ.म. विद्यालय अद्यैला मिश्र, उ.म. विद्यालय नवका टोलाबैकुंठपुर- म. विद्यालय गंधुआ, म. विद्यालय गंधुआ, म. विद्यालय मुजां, म. विद्यालय मुजां, म. विद्यालय मुजां, प्रा. विद्यालय मीरा टोला, प्रा. विद्यालय मीरा टोला, उ.म. विद्यालय वामो कन्या, म. विद्यालय खोरमपुर, म.वि. कृतपुरा, उ.म.विद्यालय कतालपुर उर्दू, प्रा.वि. पीपरा,प्रा.वि. पीपरा, प्रा. वि. सिंहासन बैठा के टोला, नवसृजित प्रा. विद्यालय राम प्रवेश राय बीन टोली, प्रा. विद्यालय खाड़ टोला उसरी, प्रा. वि. खाड टोला उसरी, प्रा. विद्यालय कतालपुर पकड़ीकुचायकोट- बुनियादी म . वि. चैलवा, उ.म. विद्यालय धरमपुर, उ.म. विद्यालय धरमपुर, उ.म. विद्यालय धरमपुर, म. विद्यालय ढ़ैबवां, नवसृजित प्रा. विद्यालय मठिया हरदो हरिजन टोला, म. विद्यालय मुर्गिया उर्दू,म. विद्यालय मुर्गीया उर्दू, उ.म. विद्यालय चेरो टोला, उ.म. विद्यालय ईश्वरपट्टी, प्रा. विद्यालय राजापुर, उ.म. विद्यालय पटीचक गोपी, नवसृजित प्रा. विद्यालय रामपुर माधो नया टोला, नवसृजित प्रा. विद्यालय रामपुर माधो नया टोलासिधवलिया- उ.म.विद्यालय माधोपुर,उ.म. विद्यालय माधोपुर,उ.म. विद्यालय बरहिमा हिंदी, म. विद्यालय डुमरिया पश्चिम, प्रा. विद्यालय सल्लेहपुर धोबी टोला, प्रा.वि. सल्लेहपुर धोबी टोलाकटेया- प्रा. विद्यालय मकतब परसौनी, प्रा. विद्यालय करकटहां, उ.म. विद्यालय मलपुरा, उ.म. विद्यालय मलपुरा,उ.म. विद्यालय सामोगरबरौली- उ.म. विद्यालय कल्याणपुर, उ.म. विद्यालय कल्याणपुर, उ.म. विद्यालय चरवाहा विशुनपुरा, उ.म. विद्यालय विशुनपुरा, उ.म. विद्यालय सलोना, उ.म. विद्यालय दंगसी, उ.म. विद्यालय महम्मदपुर जदी, उ.म. विद्यालय सिकटिया, नवसृजित प्रा. विद्यालय गंगा हाता माधोपुर, मध्य विद्यालय रतन सरायहथुआ -प्रा. विद्यालय सुरवनिया, प्रा. विद्यालय एकडेग्गा बाजार, उ.म. विद्यालय जिगना जग्रनाथभोरे-बुनियादी विद्यालय बनकटा, बुनियादी विद्यालय बनकटा, प्रा. विद्यालय बघवां बन्तरिया, प्रा. विद्यालय बेलवां मिश्र, नवसृजित प्रा. विद्यालय नयागांव , प्रा. विद्यालय खजुरहां मिश्र, मध्य विद्यालय विठुआफुलवरिया- उ.म.विद्यालय गणेश डूमर , उ.म.विद्यालय गणेश डूमर , उ.म.विद्यालय गणेश डूमर, प्रा. विद्यालय माधोमठ, प्रा. विद्यालय माधोमठ, प्रा. विद्यालय माधोमठ, नवसृजित प्रा. विद्यालय गंधरिया मांझा, नवसृजित प्रा. विद्यालय गंधरिया मांझा, नवसृजित प्रा. विद्यालय गंधरिया मांझा, उ.म. विद्यालय हरिहरा, नवसृजित प्रा. विद्यालय राजपुर खाप, नवसृजित प्रा. विद्यव्ज्ञलय राजपुर खाप, नवसृजित प्रा. विद्यालय विशुनपुर, नवसृजित प्रा. विद्यालय विशुनपुर, नवसृजित प्रा. विद्यालय विशुनपुर, उ.म. विद्यालय संग्रामपुरगोपालगंज – प्रा.विद्यालय इ.आ.कररिया,प्रा.विद्यालय इ.आ.कररिया,प्रा. विद्यालय मेहदिया, प्रा. विद्यालय नवादा विशुनपुराथावे – बुनियादी विद्यालय थावे, मध्य विद्यालय वृंदावन, मध्य विद्यालय वृंदावन, मध्य विद्यालय वृंदावनउचकागांव -नव. प्रा. विद्यालय धर्मचक, उ.प्रा. विद्यालय डूमरिया उर्दू, उ.प्रा. विद्यालय नरकटिया हिंदी, उ.प्रा. विद्यालय नरकटिया हिंदीपंचदेवरी-उ.म.प्रा. विद्यालय बनकटिया, नव. प्रा. विद्यालय बनकटिया टोला टांड, उ. प्रा. विद्यालय देवरिया, उ.प्रा. विद्यालय सवेया, उ. म. प्रा. विद्यालय भाठ पोइया, प्रा. विद्यालय टेर खेमराज, नव प्राथमिक विद्यालय भरटोली, नव. प्रा. विद्यालय विशुनपुरा, नव. प्रा. विद्यालय सोहागपुर भुआल, उ. म. विद्यालय विशुनपुरा, नव. प्रा. विद्यालय माफी गुडि़याव, नव. प्रा. वि. रामपुर, प्रा. वि. रूपी बगही, प्रा. वि. पटोहवां, नव. रूपी बगही, प्रा. वि. पटोहवां, नवसृजित प्रा. विद्यालय विशुनपुरा नंद साह के टोला, नव. प्रा. विद्यालय तेतरिया जग्रनाथ, नव. प्रा. वि. दर्जी पटी क्या कहते हैं अधिकारी लंबित भवन का निर्माण पूरा करने को लेकर संबंधित प्रधानाध्यापकों को कई बार निर्देश दिये जा चुके हैं, बावजूद वह पूरा नहीं हो रहा है. इसके पूरे करने की तिथि 15 जनवरी तय कर दी गयी है. निर्धारित तिथि तक लंबित भवन निर्माण नहीं करनेवाली विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव एवं प्रधानाध्यापक अथवा अभिकर्ता पर एफआइआर की कार्रवाई की जायेगी. सूर्य नारायण, डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान
BREAKING NEWS
स्कूलों भवन नहीं बनने पर होगी एफआइआर
स्कूलों भवन नहीं बनने पर होगी एफआइआर 15 जनवरी तक कार्य पूरा करने का निर्देश निर्देश के बावजूद नहीं पूरा हो रहा भवन निर्माण 139 भवन निर्माण हैं लंबित 29 दिसंबर को होगी समीक्षात्मक बैठक फोटो नं-5गोपालगंज. जिले में लंबित भवन निर्माण को लेकर शिक्षा विभा ने कड़ा रुख अपनाया है. इसको लेकर डीएम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement