17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभायात्रा में श्याम रंग में रंगा शहर

शोभायात्रा में श्याम रंग में रंगा शहर श्याम शरद महोत्सव के लिए निकाली गयी झांकी राधा कृष्ण की झांकी बनी रही आकर्षण का केंद्रसुहागिन महिलाओं ने चुनरी ओढ़ कर उठाया बाबा का निशानफोटो – 7 – श्याम खाटू का निशान लेकर शोभायात्रा पर निकलीं महिलाएंफोटो- 8 – राधा कृष्ण की झांकी शोभायात्रा में बनी आकर्षणगोपालगंज. […]

शोभायात्रा में श्याम रंग में रंगा शहर श्याम शरद महोत्सव के लिए निकाली गयी झांकी राधा कृष्ण की झांकी बनी रही आकर्षण का केंद्रसुहागिन महिलाओं ने चुनरी ओढ़ कर उठाया बाबा का निशानफोटो – 7 – श्याम खाटू का निशान लेकर शोभायात्रा पर निकलीं महिलाएंफोटो- 8 – राधा कृष्ण की झांकी शोभायात्रा में बनी आकर्षणगोपालगंज. श्याम शरद महोत्सव सोमवार को शहर के मारवाड़ी मुहल्ली में आयोजित होना है. श्याम महोत्सव के पूर्व शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान श्याम के रंग में पूरा शहर रंग गया. शहर में श्याम प्रभु के नारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. मारवाड़ी मुहल्ले की श्रीराम वाटिका से 101 सुहागिन महिलाएं चुंदरी ओढ़ कर प्रभु श्याम खाटू का चिह्न लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं. जय श्री श्याम, कृष्ण कन्हैया लाल की जय, खाटू नरेश की जय से पूरा माहौल गूंज उठा. शहर के विभिन्न सड़कों से शोभायात्रा निकल कर पुन: मारवाड़ी मुहल्ला पहुंची और बाबा को चिह्न समर्पित किया गया. झांकी में राधा और कृष्ण लोगों को आकर्षित कर रहे थे. शोभायात्रा में गोल्डी अग्रवाल, आशीष केडिया, कन्हैया गोयंका, अखिल भावशंका, पोल्टी अग्रवाल, संटू अग्रवाल, नवीन केडिया, अनिता केडिया, प्रितम केडिया, निशा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, ज्योति केडिया आदि शामिल थे.श्याम के भजन के साथ होगा शरद महोत्सवमारवाड़ी मुहल्ला स्थित श्रीराम वाटिका में श्याम शरद महोत्सव की भव्य तैयारी की गयी है. आकर्षक साज-सज्जा से पूरा माहौल बदला हुआ है. यहां सुबह नौ बजे से अखंड भजन कीर्तन एनं नृत्य नाटिका रात के दस बजे तक चलेगा. इसमें श्याम बाबा का शृंगार भव्य रूप से किया जायेगा. इसके साथ ही प्रसाद का वितरण होगा, जबकि देवरिया से अजय शर्मा, नानपाड़ा से कुमार सानू, दरभंगा से गिन्नी कौर, दिल्ली की आकर्षक झांकी यहां लोगाें का मन मुग्ध कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें