23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 घाटों से पांच वर्ष होगी बालू निकासी, तीन अरब, 31 करोड़ की होगी आय (न्यूज इन नंबर्स)

25 घाटों से पांच वर्ष होगी बालू निकासी, तीन अरब, 31 करोड़ की होगी आय (न्यूज इन नंबर्स)बालू निकासी के लिए बिहार में बड़ी-बड़ी कंपनियां ले रही हैं इंट्रेस्ट पटना, भोजपुर, सारण, जमुई, लखीसराय, रोहतास और औरंगाबाद के बालू घाटों की अलग-अलग बनी यूनिटदूसरे राज्यों के ठेकेदारों ने बालू घाटों की बड़ी यूनिटों की पांच […]

25 घाटों से पांच वर्ष होगी बालू निकासी, तीन अरब, 31 करोड़ की होगी आय (न्यूज इन नंबर्स)बालू निकासी के लिए बिहार में बड़ी-बड़ी कंपनियां ले रही हैं इंट्रेस्ट पटना, भोजपुर, सारण, जमुई, लखीसराय, रोहतास और औरंगाबाद के बालू घाटों की अलग-अलग बनी यूनिटदूसरे राज्यों के ठेकेदारों ने बालू घाटों की बड़ी यूनिटों की पांच वर्षों के लिए करायी है बंदोवस्ती संवाददाता, पटना बिहार में बालू निकासी के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां इंट्रेस्ट ले रही है. सूबे के कई बड़े ठेकेदारों ने भी कई बालू घाटों का इस बार ठेका लिया है. खान-भूतत्व विभाग ने इस बार ठेकेदारों को आश्वस्त किया है, कि उन्हें बालू माफियाओं से मुक्ति दिलाने का प्रयास होगा. विभाग ने बालू उड़ाही का काम शांतिपूर्वक ढ़ंग से चले, इसके लिए सभी जिलों के आरक्षी अधीक्षकों को संवेदकों को सहयोग करने का आग्रह किया है. बकौल खान-भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी बालू उड़ाही कराने वाले संवेदकों को बालू-माफियाओं से मुक्ति दिलाने के लिए आने वाले दिनों में विभाग स्पेशल -टॉस्क फोर्स भी गठित करेगा. विभाग इसकी कार्य योजना बना रहा है. बालू उड़ाही के लिए इस बार खान-भूतत्व विभाग ने पटना, भोजपुर आौर सारण तथा जमुई और लखीसराय एवं रोहतास और औरंगावाद के बालू घाटों की अलग-अलग एक-एक यूनिट बनायी है. सबसे अधिक रकम में दूसरे राज्यों के ठेकेदारों ने इन तीनों यूनिटों का ठेका लिया है. 25 बालू घाट, जिनकी 3.31 अरब में हुई पांच वर्षों के लिए बंदोबस्ती ——————————————————–घाट®कितने में हुई बंदोबस्ती पटना /भोजपुर/ सारण®1,15,31,00,000 रुपये नालंदा®5,92,90,000नवादा®76,60,000अरवल® 8,40,00,000मुुंगेर®1,32,00,000जमुई /लखीसराय®40,91,00,000बांका® 21,93,80,000सीवान®22,00,000बेतिया®3,53,51,000मधेपुरा® 3,80,000सुपौल®20,58,601 किशनगंज®1,82,00,000सहरसा®30,00,000रोहतास/ औरंगाबाद®1,14,80,00,000गोपालगंज®14,71,500मोतिहारी®27,31,000मुजफ्फरपुर®2,00,00,000पूर्णिया®12,30,000गया®21,00,00,000मधुबनी® 78,70,000वैशाली®16,63,130 जहानाबाद®13,27,00,000कैमूर®1,58,51,000बक्सर®23,11,000भागलपुर® 4,90,00,000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें