24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधोपुर में बुजुर्ग को मुखिया पुत्रों ने मारी गोली

माधोपुर में बुजुर्ग को मुखिया पुत्रों ने मारी गोली बुजुर्ग की हालत गंभीर, गोरखपुर किया गया रेफर बरौली थाने के माधोपुर करकच गांव में वारदात दुस्साहस . केस नहीं उठाने पर दिया गया घटना को अंजाम फोटो न. 1 संवाददाता, बरौली बरौली थाने के माधोपुर करकच गांव में केस नहीं उठाने पर एक 80 साल […]

माधोपुर में बुजुर्ग को मुखिया पुत्रों ने मारी गोली बुजुर्ग की हालत गंभीर, गोरखपुर किया गया रेफर बरौली थाने के माधोपुर करकच गांव में वारदात दुस्साहस . केस नहीं उठाने पर दिया गया घटना को अंजाम फोटो न. 1 संवाददाता, बरौली बरौली थाने के माधोपुर करकच गांव में केस नहीं उठाने पर एक 80 साल के बुजुर्ग को मुखिया पुत्रों ने गोली मार दी. घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. हत्या के बाद गांव में तनावपूर्ण का माहौल है. पुलिस ने घायल बुजुर्ग के बयान पर मोधापुर पंचायत के मुखिया विजयी प्रसाद के दो पुत्रों समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. परिजनों ने बताया कि पूर्व में मुखिया पुत्रों के द्वारा मारपीट की गयी थी, जिसमें घायल बुजुर्ग बाबू लाल साह की पत्नी सुगिया देवी की मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर सिविल कोर्ट में केस चल रहा है. मुखिया के पुत्रों द्वारा बार – बार केस उठाने के लिए धमकी दी जा रही थी. मंगलवार की रात मुखिया के पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद क्रांतिकारी, दिनेश प्रसाद और बुलेट साह माधोपुर करकच गांव में बाबू लाल साह के बथान पर पहुंचे. उन लोगों ने बथान में सो रहे बुजुर्ग को उठाया और गोली मार दी. गोलीबारी के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया. उधर, घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में एएसआइ सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बुजुर्ग का बयान दर्ज किया. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. उधर, पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से मुखिया पुत्रों से जान – माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें