10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा-माले बिहार में पार्टी संरचना का करेगा पुनर्गठन

भाकपा-माले बिहार में पार्टी संरचना का करेगा पुनर्गठन बिहार में माले जन समस्याओं को ले कर चलायेगा धारावाहिक आंदोलनआदिवासी संगठनों को भी पार्टी से जोड़ कर एक मंच पर लायेगी भाकपा-माले भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ नया विकल्प बनाने के लिए वाम एकता को और मजबूत बनाने का हुआ फैसलाभाकपा-माले की तीन दिवसीय केंद्रीय कमेटी […]

भाकपा-माले बिहार में पार्टी संरचना का करेगा पुनर्गठन बिहार में माले जन समस्याओं को ले कर चलायेगा धारावाहिक आंदोलनआदिवासी संगठनों को भी पार्टी से जोड़ कर एक मंच पर लायेगी भाकपा-माले भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ नया विकल्प बनाने के लिए वाम एकता को और मजबूत बनाने का हुआ फैसलाभाकपा-माले की तीन दिवसीय केंद्रीय कमेटी की बैठक संपन्न, कई राज्यों के जुटे प्रतिनिधि संवाददाता, पटना विधान सभा चुनाव में वाम ब्लॉक में शामिल दलों में अकेले तीन सीटों पर फतह हासिल करने के बाद भाकपा-माले सूबे में अपने संगठन को और मजबूत बनाने में जुट रहा है. पटना में पार्टी की हुई तीन दिवसीय केंद्रीय कमेटी की बैठक में इप पर मुहर भी लग गयी. भाकपा-माले सूबे में पार्टी संरचना का पुनर्गठन करेगा. बैठक में भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ नया विकल्प बनाने के लिए वाम एकता को और मजबूत बनाने का फैलसा लिया गया. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडू, केरल और पांडिचेरी विधान सभा चुनाव में वाम एकता की ताकत दिखाने का भी केेंद्रीय कमेटी में निर्णय लिया गया. केंद्रीय कमेटी की बैठक में आदिवासी संगठनों को भी पार्टी से जोड़ कर एक मंच पर लाने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में बिहार में पार्टी संरचना के पुनर्गठन के लिए राज्य कमेटी को अलग-अलग जोन मेें बांटने का निर्णय लिया गया. यही नहीं, भाकपा-माले बिहार में अपनी सदस्य संख्या भी बढ़ायेगी. बिहार में पार्टी जन समस्याओं को ले कर धारावाहिक आंदोलन चलायेगा. माले की केद्रीय कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव दीपंकर भट्टाचार्य, स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, यूपी के पार्टी सचिव राम जी राॅय और बंगाल के कार्तिक पाल सहित कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें