पीएचइडी में पांच अभियंता इधर से उधर, 17 को अतिरिक्त प्रभारसंवाददाता,पटनापीएईडी विभाग ने पांच अधीक्षण अभियंताओं को इधर से उधर करने के साथ ही 17 सहायक अभियंताओं को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है. ज्ञात हो कि नीतीश सरकार के सात निश्चय में पेयजल व शौचालय निर्माण का काम प्राथमिकता में शामिल है. लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था व खूले में शौच प्रथा को रोकने के लिए सरकार तत्पर है. इस दिशा में विभाग ने कई योजना बना कर उस पर काम शुरू कर दिया है. योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो इसकी देख-रेख के लिए अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है. विभाग ने पांच अधीक्षण अभियंताओं को इधर से उधर किया है. विभाग ने मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के तकनीकी परीक्षण कोषांग में तैनात अधीक्षण अभियंता निखिलेन्दू निखिल को पूर्णिया प्रक्षेत्र का मुख्य अभियंता बनाया गया है. मुख्यालय में तैनात विशेष पदाधिकारी अधीक्षण अभियंता सतीश चंद्र मिश्रा को मुख्यालय में ही मुख्य अभियंता(रूपांकण), मुंगेर के अधीक्षण अभियंता परमानंद शर्मा को भागलपुर में प्रभारी मुख्य अभियंता बनाया गया है. पटना अंचल में पदस्थापित अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार को पटना का प्रभारी मुख्य अभियंता व मुख्यालय में ही मुख्य अभियंता(रूपांकण) दिनेश्वर प्रसाद सिंह को मुजफ्फरपुर का मुख्य अभियंता पद पर तैनात किये गये हैं.इसके अलावा 17 सहायक अभियंताओं को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सहायक अभियंता पहले से काम देख रहे अवर प्रमंडल के अलावा नये जगह का भी काम देखेंगे. सहायक अभियंता कुंदन कुमार भार्गव अब सिकंदरा, प्रदीप कुमार झा रामनगर, नरेंद्र नारायण चौधरी घोसी, प्रीतिश शेखर ढाका, अमर लाल रजक बेलसंड, डेविड कुमार चतुर्वेदी भागलपुर, रवि प्रकाश चंडी, सुरेंद्र पासवान हिलसा, आदित्य शंकर झांझारपुर, अनुपम मधुबनी, संजय कुमार मिश्र बरौली, जितेंद्र कुमार आर्य बारसोई, अभिषेक रंजन हाजीपुर, सुबोध शंकर डुमरांव, प्रिंस कुमार रफीगंज, प्रवीण कुमार शेखपुरा व सहायक अभियंता राहुल कुमार को बरबीघा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
पीएचइडी में पांच अभियंता इधर से उधर, 17 को अतिरक्ति प्रभार
पीएचइडी में पांच अभियंता इधर से उधर, 17 को अतिरिक्त प्रभारसंवाददाता,पटनापीएईडी विभाग ने पांच अधीक्षण अभियंताओं को इधर से उधर करने के साथ ही 17 सहायक अभियंताओं को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है. ज्ञात हो कि नीतीश सरकार के सात निश्चय में पेयजल व शौचालय निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement