14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ अंकल, नहीं खुल रहा खाता, कैसे मिलेगी छात्रवृत्ति

बीडीओ अंकल, नहीं खुल रहा खाता, कैसे मिलेगी छात्रवृत्तिखाता खुलवाने की समस्या को लेकर बीडीओ से मिले छात्रछात्रवृत्ति लेने के लिए छात्र और अभिभावक परेशानफोटो – 21गोपालगंज. बीडीओ अंकल, बैंक खाता नहीं खोल रहा है. हमलोगों को छात्रवृत्ति कैसे मिलेगी, आप ही कोई उपाय किजिये. मंगलवार को बरौली प्रखंड परिसर में बीडीओ के समक्ष मिडिल […]

बीडीओ अंकल, नहीं खुल रहा खाता, कैसे मिलेगी छात्रवृत्तिखाता खुलवाने की समस्या को लेकर बीडीओ से मिले छात्रछात्रवृत्ति लेने के लिए छात्र और अभिभावक परेशानफोटो – 21गोपालगंज. बीडीओ अंकल, बैंक खाता नहीं खोल रहा है. हमलोगों को छात्रवृत्ति कैसे मिलेगी, आप ही कोई उपाय किजिये. मंगलवार को बरौली प्रखंड परिसर में बीडीओ के समक्ष मिडिल स्कूल, बरौली की दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए बैंक में खाता खुलवाने तथा छात्रवृत्ति का भुगतान कराने की गुहार लगायी. बच्चों की बातों को सुन कर बीडीओ कुमार प्रशांत ने तत्काल प्रधानाचार्य से विभागीय चिट्ठी की मांग की तथा छात्रों को आश्वासन दिया कि सुविधानुसार नियमसंगत तरीके से तुमलोगों का भुगतान कराया जायेगा. बीडीओ के आश्वासन पर छात्र वापस स्कूल लौटे. गौरतलब है कि प्राइमरी विद्यालय से लेकर इंटर तक के छात्र-छात्राओं के बीच सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जा रही है. इसके लिए राशि का आवंटन भी हो चुका है. नियमानुसार आदेश है कि छात्रवृत्ति का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से होगा. इधर, बैंक में अधिकतर छात्र-छात्राओं का खाता नहीं है. खाता खुलवाने के लिए छात्र और अभिभावक बैंक का चक्कर काट रहे हैं, परंतु बैंक खाता खोलने से कन्नी काट रहा है.क्या है बैंक की परेशानीजिले में अधिकतर बैंकों में यूनिट से कम स्टाफ है, जिसके कारण उपभोक्ताओं के कार्य निबटाने में कर्मी बेचैन रहते हैं. कई बार उपभोक्ताओं का लेनदेन करने में ही दिन भर का समय लग जाता है. जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना है. ऐसे में इतने ही खाते खोलने पड़ेंगे.शिविर लगा कर पेंशनधारियों का खोला गया खातासिधवलिया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत जनवरी, 2016 से पेंशन का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से होना है. इसको लेकर पेंशनधारियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. प्रखंड के 25 फीसदी ऐसे पेंशनधारी हैं, जिनका अभी तक बैंक खाता नहीं है. इन पेंशनधारियों का बैंक खाता खोलवाने के लिए बीडीओ दिनेश कुमार ने प्रखंड परिसर में बैंक शिविर का आयोजन कराया. पहले दिन ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आदि ने शिविर में भाग लिया, जिसमें 80 पेंशनधारियों ने अपना आवेदन डाला. इस संदर्भ में बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा है कि एक सप्ताह तक शिविर चला कर सभी पेंशनधारियों का खाता खुलवा दिया जायेगा, ताकि जनवरी माह से सभी के खाते में पेंशन की राशि जा सके.जनता दरबार में 25 मामलों की सुनवाईसिधवलिया. मंगलवार को बीडीओ द्वारा आयोजित जनता दरबार में कुल 25 मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें दो मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. 25 में 23 मामले राशन-केरोसिन से संबंधित थे. इस संदर्भ में बीडीओ दिनेश कुमार ने सभी आवेदकों से कहा कि पूरे मामले की जांच कर नियम संगत कारवाई करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें