एनएच-2 पर ट्रक ने पुलिस टीम को रौंदाशिवसागर में (फोटो-15 एसएएस 10,10ए-सदर अस्पताल में जुटी लोगों की भीड. एंबुलेंस में घायल सैप जवान. ) À दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौतÀ हादसे में तीन जवान गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफरÀ नशे में धुत गिरफ्तार युवक का मोबाइल खोजने के दौरान हुआ हादसाÀ क्रेन की मदद से निकाले गये दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे पुलिसवालों के शवÀ मृतकों में दारोगा व एक जवान झारखंड के, तो एक जवान रोहतास का रहनेवालाÀ घायल तीन सैप जवानों में झारखंड के रातू, बिहार के नालंदा व वैशाली के प्रतिनिधि, शिवसागर (रोहतास)रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एनएच-2 (जीटी रोड) पर कौआ डेहरी गांव के पास मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक ट्रक ने पुलिस टीम को रौंद डाला. मौके पर ही शिवसागर थाने के एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और सैप के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों व घायलों को सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया, जहां हालत गंभीर होने के कारण तीनों घायलों को डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया. सासाराम के डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि सोमवार की रात करीब ढाई बजे घटनास्थल से कुछ देर पहले शिवसागर थाने की पुलिस ने एनएच-2 से शराब के नशे में धुत एक बाइक सवार को पकड़ा था. बाइक को कौआ डेहरी गांव के पास पेट्रोल पंप परिसर में लगाने के बाद युवक को पुलिसकर्मी थाने ले गये. पूछताछ में युवक ने अपना मोबाइल घटनास्थल पर गिरने की बात कही. इसके बाद एक दारोगा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी युवक का मोबाइल खोजने घटनास्थल पहुंचे. पुलिसकर्मी सड़क पर मोबाइल खोज रहे थे कि कुदरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को रौंद दिया और सड़क से नीचे ट्रक को खड़ा कर चालक-खलासी भाग गये. हादसे में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और सैप के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. डीएसपी ने बताया कि पुलिसवालों को घसीटते हुए ट्रक सड़क से नीचे चला गया. ट्रक में फंसे शवों को एनएचएआइ (नेशनल हाइवे अॉथोरिटी ऑफ इंडिया) की क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी शवों व घायल पुलिसकर्मियों को एनएचएआइ के एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी थी. मृतक के नाम व पतादारोगा अरुण कुमार राय, टिक्कर गांव, देवघर जिला, झारखंड सिपाही (चालक) अशोक कुमार त्रिपाठी, रोझंई गांव, शिवसागर थाना, रोहतास उमेश ठाकुर (सैप जवान ), सोनपुर गांव, भुरकुंडा थाना, झारखंड घायल सैप जवानों की सूची चमरू उरांव, पुरो गांव, रातू थाना, झारखंडबालेश्वर प्रसाद, कतावां गांव, हिलसा थाना, नालंदा जिला सुधीर कुमार ठाकुर, तैइदपुर गांव, देसरी थाना, वैशाली जिला
BREAKING NEWS
एनएच-2 पर ट्रक ने पुलिस टीम को रौंदा
एनएच-2 पर ट्रक ने पुलिस टीम को रौंदाशिवसागर में (फोटो-15 एसएएस 10,10ए-सदर अस्पताल में जुटी लोगों की भीड. एंबुलेंस में घायल सैप जवान. ) À दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौतÀ हादसे में तीन जवान गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफरÀ नशे में धुत गिरफ्तार युवक का मोबाइल खोजने के दौरान हुआ हादसाÀ क्रेन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement