हथुआ : चनावे जेल से सतीश पांडेय के रिहा होने के बाद समर्थकों में गजब का उत्साह था. वाहनों के काफिला के साथ सतीश पांडेय तुलसिया स्थित अपने गांव पहुंचे. वहीं, सतीश पांडेय के रिहा होने की खबर सुन कर हथुआ के चौक-चौराहों पर श्री पांडेय को फूल-माला पहना कर स्वागत किया गया.
गाजे-बाजे व हजारों समर्थकों के साथ श्री पांडेय अपने गांव तुलसिया स्थित पोखरे पर पहुुंचे, जहां एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें सतीश पांडेय के छोटे भाई व कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय व उनके पुत्र मुकेश पांडेय साथ में थे. कार्यक्रम में समर्थक श्री पांडेय से मुलाकात किया.
वहीं, सतीश पांडेय के साथ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जेल से रिहा होने के बाद जब सतीश पांडेय अपने गांव तुलसिया पहुंचे, तो सीवान, गोपालगंज तथा यूपी के विभिन्न दलों के नेता सम्मान समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों का भी तांता लगा रहा. दोपहर दो बजे सतीश पांडेय तुलसिया पहुंचे. इसके बाद मिलनेवालों का तांता देर शाम तक लगा रहा.