23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौली में यूपी से आयी बरात में झड़प, पांच घायल

बरौली में यूपी से आयी बरात में झड़प, पांच घायल दूल्हे का चैन भी लूटा, मची रही अफरातफरी बरौली थाने के सिसई गांव में आयी थी बरात लगातार दूसरे दिन भी बरात में हुई मारपीट संवाददाता, बरौलीबरौली थाने के सिसई गांव में रविवार की रात उत्तर प्रदेश से आयी बरात में नाच को लेकर झड़प […]

बरौली में यूपी से आयी बरात में झड़प, पांच घायल दूल्हे का चैन भी लूटा, मची रही अफरातफरी बरौली थाने के सिसई गांव में आयी थी बरात लगातार दूसरे दिन भी बरात में हुई मारपीट संवाददाता, बरौलीबरौली थाने के सिसई गांव में रविवार की रात उत्तर प्रदेश से आयी बरात में नाच को लेकर झड़प हो गयी. झड़प के इस घटना में पांच लोग घायल हो गये. इलाज के लिए निजी अस्पताल में लाया गया. बरात में अफरातफरी की स्थिति देख बराती पक्ष के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया. हालांकि बाद में प्रबुद्ध लोगों की पहल पर रात एक बजे के बाद शादी का कार्यक्रम शुरू हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यूपी के कुशीनगर जिले के पड़रौना इलाके से बरात सिसई गांव में सुदर्शन साह के घर आयी थी. बरात में आॅर्केस्ट्रा को लेकर विवाद हुआ. बाद में बराती और गांव के ग्रामीणों में नाच देखने को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते बराती और सराती के बीच मारपीट शुरू हो गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी. लेकिन, पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी. झड़प के बाद बिजली भी बरात में बंद हो गयी, जिसके बाद दूल्हे के गले से चैन लूट लिया गया. दूल्हे के साथ धक्का-मुक्की देख बराती आक्रोशित हो गये. नाराज होकर विवाह नहीं करने की बात पर अड़ गये. हालांकि देर रात को समझा-बुझा कर किसी तरह से विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया. उधर, पुलिस ने इस संबंध में कहा है कि मारपीट और विवाह में झड़प की लिखित शिकायत नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें