10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24वें दिन आज खुलेगा बलहा स्कूल

24वें दिन आज खुलेगा बलहा स्कूल बैकुंठपुर. प्रखंड का अपग्रेड मिडिल स्कूल, बलहा आज 24वें दिन खुलेगा. विद्यालय में चल रही अंतर्कलह का अंत तमाम शिक्षकों का तबादला कर सुनिश्चित कर दिया गया है. बीड़ीओ नीभा कुमारी ने बताया पूर्व से पदस्थापित शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में तथा अन्य विद्यालयों से शिक्षकों की टीम बना […]

24वें दिन आज खुलेगा बलहा स्कूल बैकुंठपुर. प्रखंड का अपग्रेड मिडिल स्कूल, बलहा आज 24वें दिन खुलेगा. विद्यालय में चल रही अंतर्कलह का अंत तमाम शिक्षकों का तबादला कर सुनिश्चित कर दिया गया है. बीड़ीओ नीभा कुमारी ने बताया पूर्व से पदस्थापित शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में तथा अन्य विद्यालयों से शिक्षकों की टीम बना कर इस स्कूल में 24 घंटे में योगदान करने का निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि अपग्रेड मिडिल स्कूल, बैकुंठपुर के शारीरिक शिक्षक कामेश्वर राय व शिवनाथ राम, मिडिल स्कूल गम्हारी के मंगलदेव बैठा, अपग्रेड मिडिल स्कूल, भगवानपुर के एसरार अहमद, मिडिल स्कूल, कृतपुरा के जितेंद्र कुमार शर्मा व ब्रजेश कुमार मिश्रा को बलहा स्कूल में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. जबकि, बलहा स्कूल से स्थानांतरित शिक्षक कुलदीप गोस्वामी को मिडिल स्कूल, नरवार कन्या में, रंजीत कुमार मांझी को अपग्रेड मिडिल स्कूल, बैकुंठपुर, जयप्रकाश नारायण श्रीवास्तव को अपग्रेड मिडिल स्कूल, प्यारेपुर, धनंजय कुमार मिश्रा को अपग्रेड हाइस्कूल, बसंत छपरा, कुमुद कुमारी को मिडिल स्कूल, कृतपुरा, पूजा राय को अपग्रेड मिडिल स्कूल, रेवतीथ उर्दू व नीतू कुमारी को अपग्रेड मिडिल स्कूल, हमीदपुर में भेजा गया है. अब बलहा स्कूल का कौन संभालेगा हेडमास्टर का कमान यह देखना है. अधिकारीक तौर पर बताया जा रहा है कि शिक्षकों में जो वरीय होगा, उसे प्रभार मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें