शिक्षकों के अनुदान और राज्य की विधि व्यवस्था पर विधान परिषद में हंगामाधान की खरीद पर बोनस के लिए भाजपा ने वेल में आकर की नारेबाजीअनुदान के मुद्दे पर विप सभापति करेंगे सर्वदलीय बैठकसंवाददाता, पटनाविधान परिषद की पहली पाली के शून्यकाल में शिक्षकों को चार साल से अनुदान नहीं मिलने सत्ताधारी जदयू के साथ विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने भी हंगामा किया. जदयू के संजीव कुमार सिंह ने शून्यकाल में कहा कि 2010 से इंटर और माध्यमिक शिक्षकों को अनुदान नहीं मिल रहा है. पैसे की उगाही के कारण ऐसा हो रहा है. 2010 से अनुदान नहीं मिलने का मामला उठाते हुए उन्होंने कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र के नाम पर अनुदान रोका जा रहा है. कांग्रेस के दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल एक मुरगा को 13 बार हलाल करने की हाल कर दिया है. पूर्व मंत्री के अादेश के बावजूद अनुदान रोका जा रहा है. भाकपा के केदार नाथ पांडेय ने कहा कि सहज नियमावली के बावजूद इंटरमीडिएट काउंसिल के अध्यक्ष के कार्यालय में अनुदान का मामला उलझा हुआ है. भजापा के प्रो नवल किशोर यादव ने कहा कि इस मामले में सभापति के निर्देश का किया हुआ. सत्ताधारी और विपक्षी दलों के हंगामे के बीच सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि वे सदन के स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के एमएलसी के साथ बैठक इस मामले में निर्णय लेंगे. दूसरी भाजपा के सुमन कुमार ने मधुबनी के लदनीया में इंटभट्टा मालिक की हत्या, भाजपा के ही लाल बाबू प्रसाद ने हिलसा में व्यापारियों की हत्या, इसी दल के सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने पटना सिटी में दिल्ली के व्यवसायी को अपराधियों द्वारा घायल करने का मामला सदन में रखा. भाजपा के कृष्ण कुमार सिंह और रजनीश कुमार ने राज्य में डॉक्टरों को अपराधियों द्वारा निशाने पर लेने और आइएमए द्वारा अांदोलन की जानकारी दी. रजनीश कुमार ने कहा कि राज्य में 2005 वाली हालात हो रहा है. सच्चिदानंद राय ने सारण जिला के डाेरीगंज में अपराधियों के हमला की वजह से मजदूरों काे काम नहीं मिलने का मामला उठाया. इसी दल के संजय मयूख ने धान की खरीद पर बोनस की घोषणा नहीं करने का सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि किसानों की इस समस्या को सरकार गंभीरता से ले. इस मुद्दे पर भाजपा के सदस्यों ने बेल में आकर राज्य सरकार से धान की खरीद पर बोनस देने के लिए नारेवाजी की. भाजपा सदस्यों ने सकरार विरोधी नारे लगाये.
शक्षिकों के अनुदान और राज्य की विधि व्यवस्था पर विधान परिषद में हंगामा
शिक्षकों के अनुदान और राज्य की विधि व्यवस्था पर विधान परिषद में हंगामाधान की खरीद पर बोनस के लिए भाजपा ने वेल में आकर की नारेबाजीअनुदान के मुद्दे पर विप सभापति करेंगे सर्वदलीय बैठकसंवाददाता, पटनाविधान परिषद की पहली पाली के शून्यकाल में शिक्षकों को चार साल से अनुदान नहीं मिलने सत्ताधारी जदयू के साथ विपक्षी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement