23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आध्यात्मिक चेतना दिवस का होगा आयोजन

आध्यात्मिक चेतना दिवस का होगा आयोजन कटेया. अमही मिश्र में परमहंष धाम पर आध्यात्मिक चेतना दिवस का आयोजन किया जायेगा़ यह आयोजन आध्यात्मिक चेनता पीठ के तत्वावधान में होगा़ इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक की गयी़ बैठक में निर्णय लिया गया कि अमही मिश्र स्थित परम हंष धाम में कलना बाबा का जन्मोत्सव आध्यात्मिक […]

आध्यात्मिक चेतना दिवस का होगा आयोजन कटेया. अमही मिश्र में परमहंष धाम पर आध्यात्मिक चेतना दिवस का आयोजन किया जायेगा़ यह आयोजन आध्यात्मिक चेनता पीठ के तत्वावधान में होगा़ इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक की गयी़ बैठक में निर्णय लिया गया कि अमही मिश्र स्थित परम हंष धाम में कलना बाबा का जन्मोत्सव आध्यात्मिक चेतना दिवस के रूप में मनाया जायेगा़ इस अवसर पर पूरे परमहंष धाम को दीपों से सजाया जायेगा तथा राम चरित्र मानस का पाठ व प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था है़ बैठक की अध्यक्षता कर रहे दिनेष चंद्र मिश्र ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में आध्यात्म के प्रति रुझान पैदा कर जीव मात्र से प्रेम करने के योग्य बनाना है़ बता दें कि भोरे के अमही मिश्र में जन्मे कलना बाबा की तपस्थली मिथिलांचल रहाी है़, जहां भारी संख्या में उनके भक्त है़ं यह हर वर्ष बाबा के जन्मदिन तीन दिसंबर को अमही पहुंचते है़ं इस बैठक में हर तैयारी संबंधी चर्चा की गयी़ बैठक में सुरेंद्र शर्मा, धनंजय मिश्र, राजू सर, सदानंद मिश्र, पुजारी बाल दास, जयराम भगत, उदय नारायण शुक्ल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें