डॉ प्रेम कुमार ने लगातार 25 सालों से गया का किया नेतृत्वनाम – डॉ प्रेम कुमारपिता – श्याम नारायण रामउम्र – 60 सालशक्षिा – मैट्रिक – 1971बीए – 1977एलएलबी – 1987स्नातकोत्तर – 1991पीएचडी – 1999डा प्रेम कुमार गया टाउन सीट से भाजपा का नेतृत्व पिछले 25 सालों से कर रहे हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी डॉ कुमार ने बड़ी जीत हासिल की है. लगातार जीत और पार्टी का नेतृत्व कर रहे डा कुमार का कद दिनों दिन बढ़ता ही गया. इस बार के चुनाव में तो कई जगहों पर उन्हें बतौर मुख्यमंत्री भी प्रोजेक्ट किया गया . फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट पर मुहिम भी चलायी गयी. छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय वद्यिार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य रहे डॉ कुमार जेपी आंदोलन में भी काफी सक्रिय रहे. गया में उनकी गुल की फैक्ट्री भी थी. इसके बाद 1980 में भाजपा में शामिल होकर मुख्य राजनीति में प्रवेश कर गये. पहले वह भाजपा में जिला महानगर के अध्यक्ष चुने गये फिर जिला के महामंत्री का पद भी संभाला. जब गया के सांसद ईश्वर चौधरी थे, तब उन्होंने पहली बार 1990 में डॉ प्रेम कुमार को गया नगर से भाजपा का उम्मीदवार बनवाया और पहले ही चुनाव में डॉ कुमार जीत कर विधायक बने. अपने प्रतद्विंदी भाकपा प्रत्याशी शकील अहमद खां को उन्होंने शिकस्त दी. इस चुनाव में डॉ कुमार को 27,816 मत मिले जबकि शकील अहमद खान को 22,856 मत ही मिले. यहीं से उनका विजय रथ चला जो अब भी जारी है.कब-कब जीता चुनाव1990, 1995, 2000, फरवरी 2005, अक्तूबर 2005 , 2010,2015
BREAKING NEWS
डॉ प्रेम कुमार ने लगातार 25 सालों से गया का किया नेतृत्व
डॉ प्रेम कुमार ने लगातार 25 सालों से गया का किया नेतृत्वनाम – डॉ प्रेम कुमारपिता – श्याम नारायण रामउम्र – 60 सालशक्षिा – मैट्रिक – 1971बीए – 1977एलएलबी – 1987स्नातकोत्तर – 1991पीएचडी – 1999डा प्रेम कुमार गया टाउन सीट से भाजपा का नेतृत्व पिछले 25 सालों से कर रहे हैं. इस बार के विधानसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement