21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय दूतावास के संपर्क कार्यालय के सामने भारतीय ट्रक को फूंका

भारतीय दूतावास के संपर्क कार्यालय के सामने भारतीय ट्रक को फूंका माओवादियों ने बंदी के दौरान जमकर मचाया उत्पातफोटो फाइल 29 रक्स 4 में वीराटनगर में जलता भारतीय ट्रक.रक्सौल . भारत पर नाकेबंदी का आरोप लगाते हुए कैप्प्शन : नेकपा माओवादी विप्लव समूह ने भारत पर नेपाल की नाकेबंदी करने का आरोप लगाते रविवार को […]

भारतीय दूतावास के संपर्क कार्यालय के सामने भारतीय ट्रक को फूंका माओवादियों ने बंदी के दौरान जमकर मचाया उत्पातफोटो फाइल 29 रक्स 4 में वीराटनगर में जलता भारतीय ट्रक.रक्सौल . भारत पर नाकेबंदी का आरोप लगाते हुए कैप्प्शन : नेकपा माओवादी विप्लव समूह ने भारत पर नेपाल की नाकेबंदी करने का आरोप लगाते रविवार को बंद बुलाया था. इस दौरान रविवार को विराटनगर में भारतीय दूतावास के संपर्क कार्यालय के सामने समूह के कार्यकर्ताओं ने एक भारतीय ट्रक को फूंक दिया. इसी प्रकार महेंद्रनगर से भारत जा रही एक स्कॉर्पियो को भी आग के हवाले कर दिया गया. वहीं क्र ांतिकारी माओवादी के समूह के द्वारा रविवार को भारत पर नेपाल की नाकेबंदी करने का आरोप लगाते हुए रविवार को बंदी की घोषणा की गई थी. भारतीय वाहनों के अलावे धादिंग के कालुपाण्डे के कालीदह में बंद कार्यकर्ताओं की ओर से एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं नेपाल पुलिस के द्वारा सप्तारी के पोर्तहा में महौली पुल के समीप से दो सिलेण्डर बम को बरामद किया गया है, जिसकों पुल को उड़ाने की नियत से लगाया गया था. बम को निष्क्रि य करने के लिए नेपाली सेना की टीम को भेजा गया है. बम किसके द्वारा रखा गया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इधर माओवादी की बंदी के कारण मधेश के इलाकों में भी कई जगह झड़पे हुई है. नेकपा माओवादी के द्वारा भारत पर आर्थिक नाकेबंदी का आरोप लगाते हुए पिछले तीन दिनों से नेपाल में प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्र म में इस ग्रुप के द्वारा भारतीय वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है. शनिवार को काठमांडू में भी भारतीय दूतावास की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया था. इधर मधेशी मोर्चा के नेता माओवादी की इस कार्रवाई को देश विरोधी बताते हुए इसे दोनो देशों के संबंध के लिए घातक बता रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें