क्रांतिकारी कम्यूनिस्ट आंदोलन की जड़ें मजबूत की थी सुब्रत दत्ता ने : दीपंकर देश में एक बार फिर अघोषित इमरजेंसी की स्थिति, भाकपा-माले लड़ेगी बड़ी लड़ाई भाकपा-माले ने दी सुब्रत दत्ता, निर्मल व रतन जी को श्रद्धांजलि संवाददाता, पटना देश भर में क्रांतिकारी कम्यूनिष्ट आंदोलन का जड़ों को गहराई तक पहुंचाने में भाकपा-माले के पूर्व महा सचिव सुब्रत दत्ता ने बड़ी भूमिका अदा की थी. उनके प्रयासों का ही नतीजा है, जो आज बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कम्यूनिष्ट आंदोलन तेजी के बढ़ रहा है. जनता के संघर्षों को भाकपा-माले लगातार आगे बढ़ाती रहेगी. पार्टी सुब्रत दत्ता के बताये रास्ते पर चल कर भाकपा-माले जनता को तानाशाही, शोषण और मंहगाई की समस्या से निजात दिलायेगी. उक्त बातें रविवार को भाकमा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कही. वे पटना में पार्टी मुख्यालय में सुब्रत दत्ता, निर्मल और रतन के शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि-सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि चारु मजुमदार की हत्या के बाद देश में नक्सलबाड़ी आंदोलन गहरे धक्के का शिकार हो गया था. यह वह दौर था, जब देश में इमरजेंसी थोप दी गयी थी. इसी कठिन दौर में सुब्रत दत्ता ने पार्टी का नेतृत्व किया. उनकी डाली गयी बुनियाद पर भोजपुर और मध्य बिहार के आस-पास के जिलों में क्रांतिकारी किसान आंदोलन का उभार हुआ. भारतीय राजसत्ता से संघर्ष करते हुए वे बाबू बांध के पास निर्मल व रतन जी के साथ शहीद हो गये थे. उन्होंने कहा की आज देश में एक बार फिर अघोषित इमरजेंसी की स्थिति है. इससे देश को उबारने के लिए भाकपा-माले बड़ी लड़ाई लड़ेगी. श्रद्धांजलि-सभा में पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो मेंबर धीरेंद्र झा, समकालीन लोकयुद्ध के संपादक बृज बिहारी पांडेय, सरोज चौबे, शशि यादव, संतोष सहर, अभ्युदय, नवीन, रणविजय कुमार, रामबली प्रसाद, रमेशचंद्र पांडेय और कुमार परवेज ने भी सुब्रत दत्ता, निर्मल व रतन जी को श्रद्धांजलि दी.
BREAKING NEWS
क्रांतिकारी कम्यूनस्टि आंदोलन की जड़ें
क्रांतिकारी कम्यूनिस्ट आंदोलन की जड़ें मजबूत की थी सुब्रत दत्ता ने : दीपंकर देश में एक बार फिर अघोषित इमरजेंसी की स्थिति, भाकपा-माले लड़ेगी बड़ी लड़ाई भाकपा-माले ने दी सुब्रत दत्ता, निर्मल व रतन जी को श्रद्धांजलि संवाददाता, पटना देश भर में क्रांतिकारी कम्यूनिष्ट आंदोलन का जड़ों को गहराई तक पहुंचाने में भाकपा-माले के पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement