तीन विस क्षेत्रों में अंत तक बना रहा सस्पेंस हर राउंड में प्रत्याशियों की धड़कने हो रही थीं तेजतीन बजे के बाद परिणाम ने सबको चौका दियासंवाददाता. गोपालगंजविधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान तीन विधानसभा क्षेत्रों में अंत तक सस्पेंस बना रहा. हर राउंड के परिणाम प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ा रहा था. दिन के तीन बजे के बाद निर्णायक स्थिति में मतगणना पहुंची और परिणाम ने सबको चौंका दिया. बता दें कि कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक टसल दिखी. यहां पहले राउंड में काली प्रसाद पांडेय 727 मतों से आगे चल रहे थे. नौवें राउंड तक काली प्रसाद पांडेय आगे रहे. दसवें राउंड में 44 मतों से अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय आगे हुए और लगातार बढ़त बनाते हुए 19 वें राउंड में 4247 मतों से आगे हो गये. फिर अगले राउंड से वोटों का घटना शुरू हुआा और 3565 वोटों से जीत दर्ज की. ठीक वही स्थिति बरौली विधानसभा क्षेत्र की रही, जहां कभी रामप्रवेश राय, तो कभी राजद के नेमतुल्लाह आगे-पीछे चलते रहे. अंत में नेमतुल्लाह ने 357 वोटों से पूर्व पर्यटन मंत्री को हरा कर जीत हासिल की. सबसे चौंकाने वाला रिजल्ट भोरे भी रहा. पहले डॉ इंद्रदेव मांझी आगे चल रहे थे. पांचवें राउंड में डॉ इंद्रदेव मांझी कांग्रेस के अनिल कुमार से 4125 मतों से आगे थे. जब दसवा राउंड शुरू हुआ, तो अनिल कुमार ने बढ़त बनायी और 14871 वोटों से जीत हासिल की. इस दौरान जश्न का माहौल जो पहले था वह गम में बदल गया, जो सस्पेंस में थे उन्हें जीत का ताज मिला.
BREAKING NEWS
तीन विस क्षेत्रों में अंत तक बना रहा सस्पेंस
तीन विस क्षेत्रों में अंत तक बना रहा सस्पेंस हर राउंड में प्रत्याशियों की धड़कने हो रही थीं तेजतीन बजे के बाद परिणाम ने सबको चौका दियासंवाददाता. गोपालगंजविधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान तीन विधानसभा क्षेत्रों में अंत तक सस्पेंस बना रहा. हर राउंड के परिणाम प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ा रहा था. दिन के तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement