प्रभात फॉलोअपएसपी ने थानेदारों को दिया निर्देश कोर्ट से भागने के बाद नयी योजना में कैदीहत्या के आरोपित की धमकी से परिवार परेशान संवाददाता. गोपालगंजछपरा स्थित बाल सुधार गृह से पेशी के लिए गोपालगंज किशोर न्यायालय में लाये गये तीन किशोर कैदियों के फरार होने के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. बंदियों की सुरक्षा में लगे जवानों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना को एसपी अनिल कुमार सिंह ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को किशोर न्यायालय में पेशी के लिए लाये गये जादोपुर थाना कांड संख्या 3/15 के अभियुक्त मो हासीम के पुत्र सिराजुल हक उर्फ पिंटू को बाइक चोरी के साथ जादोपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने उसके घर उचकागांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. वहीं, फुलवरिया पुलिस ने कांड संख्या-158/14 के अभियुक्त पियूष कुमार सिंह तथा भोरे थाना क्षेत्र के नया गांव के प्रभु कमकर की हत्या की आरोपित विनय कमकर को लेकर छपरा बाल सुधार गृह से हवलदार नवल किशोर सिन्हा गोपालगंज पहुंचे थे. एक हवलदार के होने का फायदा तीनों किशोर कैदियों ने उठाया. पेशी के तत्काल बाद वह भागने मंे सफल रहे. हवलदार ने बाल सुधार गृह के अधीक्षक को लिखित शिकायत भेजा.
BREAKING NEWS
किशोर न्यायालय से फरार कैदियों का नहीं मिला सुराग
प्रभात फॉलोअपएसपी ने थानेदारों को दिया निर्देश कोर्ट से भागने के बाद नयी योजना में कैदीहत्या के आरोपित की धमकी से परिवार परेशान संवाददाता. गोपालगंजछपरा स्थित बाल सुधार गृह से पेशी के लिए गोपालगंज किशोर न्यायालय में लाये गये तीन किशोर कैदियों के फरार होने के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement