गोपालगंज. पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बीते 24 घंटे के भीतर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से विभिन्न मामलों में 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. कटेया थाना पुलिस ने मोहनपुर गांव से अभियुक्त परशुराम बैठा सहित तीन महिलाओं एवं एक विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा गया. वहीं बरौली थाने में आइटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में अभियुक्त अर्जुन सिंह को पकड़ा गया. विशंभरपुर थाना पुलिस ने श्रीराम पटेल एवं दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा. फुलवरिया थाना क्षेत्र में मद्यनिषेध अधिनियम के तहत अभियुक्त मैनेजर यादव की गिरफ्तारी हुई. मीरगंज थाना पुलिस द्वारा चाइल्ड लेबर एक्ट के मामले में दीनानाथ शर्मा को गिरफ्तार किया गया. श्रीपुर थाने में दर्ज कांड के अंतर्गत मद्यनिषेध अधिनियम के विभिन्न मामलों में हरकेश कुमार पाण्डेय, विशाल कुमार, मुकुल कुमार, प्रभुनाथ प्रसाद, दीपक लाल प्रसाद, संजीव कुमार साह, रामाशंकर साह एवं अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इसके अलावा थावे थाना द्वारा शराब सेवन के आरोप में रजत कुमार को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

