पंचदेवरी. पंचदेवरी जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. सरकार की पहल पर प्रखंड क्षेत्र में 16 नये उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण होने जा रहा है. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए जमीन का चयन कर लिया गया है तथा अंचल कार्यालय द्वारा संबंधित रिपोर्ट भी विभाग को भेज दी गयी है. शीघ्र ही इन उप स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू होने की उम्मीद है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. विभागीय प्रावधान के मुताबिक प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक उप स्वास्थ्य केंद्र का होना आवश्यक है. पंचदेवरी में पूर्व से मात्र पांच उप स्वास्थ्य केंद्र ही संचालित हैं. पूर्व से संचालित उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति तथा नये उप स्वास्थ्य केंद्रों के डिमांड से संबंधित रिपोर्ट विभाग द्वारा मांगी गयी थी. विभागीय निर्देशानुसार बीएचएम गौरव कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान यह देखा गया कि कई ऐसे गांव हैं, जहां तक लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. स्थानीय स्तर से इसकी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी गयी. रिपोर्ट के आधार पर विभाग के निर्देशानुसार उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. डिमांड के अनुरूप सभी जगहों पर जमीन की जांच व पैमाइश कराने के बाद सीओ तरुण कुमार रंजन द्वारा इसकी अंतिम रिपोर्ट विभाग को सौंप दी गयी है. संबंधित अधिकारियों का कहना है कि सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र में 16 उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण से ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार, टीकाकरण, मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं गांव के पास ही उपलब्ध हो जायेंगी. प्रखंड क्षेत्र की करीब 30 हजार से अधिक की आबादी इससे लाभान्वित होगी. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 16 नये उप स्वास्थ्य केंद्रों के एक साथ निर्माण होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. संबंधित प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शीघ्र ही क्षेत्र के लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे.
इन जगहों पर उपस्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण
16 उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए जिन गांवों में जमीनों का चयन किया गया है, उनमें मगहिया, नटवां, मझवलिया, सेमरिया, बातल चोरहा, बनकटा, भगवानपुर, खालगांव, बनकटिया, गिरिधरपोइयां, महुअवा, छितौना, भृंगीचक, कोइसा खुर्द, हररवा कला तथा नेहरुआ कला शामिल हैँ. इन सभी जगहों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

