13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी भागीदारी को तैयार हैं साक्षरताकर्मी

मांझा : मानव शृंखला में बड़ी भागीदारी को साक्षरताकर्मी तैयार हैं. वे दूसरों को भी शृंखला में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोक शिक्षक केंद्र पर अखिल भारतीय साक्षर भारत मिशन महासंघ की बैठक कुंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिलाध्यक्ष राजू देवी ने कहा […]

मांझा : मानव शृंखला में बड़ी भागीदारी को साक्षरताकर्मी तैयार हैं. वे दूसरों को भी शृंखला में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोक शिक्षक केंद्र पर अखिल भारतीय साक्षर भारत मिशन महासंघ की बैठक कुंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिलाध्यक्ष राजू देवी ने कहा कि साक्षरताकर्मी खुद की भागीदारी के साथ नवसाक्षर महिला व पुरुषों को भी मानव शृंखला में भागीदारी प्रेरित कर रहे हैं.

बैठक में प्रखंड लेखा समन्वयक संदीप कुमार मांझी, साक्षरता कर्मी लोकेश कुमार राम, अखिलेश शर्मा, आरती कुमारी, राधिका देवी, कमलाकांत प्रसाद, सुरेश ठाकुर सहित कई साक्षरता कर्मी उपस्थित थे. उधर, बीडीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में भी लोगों की जागरूकता को कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. वहीं, भवानीगंज स्कूल में बच्चों ने पूर्वाभ्यास किया. बता दें कि मांझा प्रखंड में 31 किलोमीटर मानव शृंखला का निर्माण कराया जायेगा.
पूर्वाभ्यास कर छात्र छात्राओं ने लिया संकल्प
सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में मानव शृंखला निर्माण के लिए पूर्वाभ्यास तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में बुधवार को उत्क्रमित मध्य, विद्यालय बलिवन रायमल में मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने हेडमास्टर सिकंदर यादव के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास किया.
इस दौरान शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे मानव शृंखला में भागीदारी के लिए लोगों को प्रेरित व जागरूक करेंगे. शिक्षक मनोज कुमार, अलाउद्दीन मियां, बच्चा शर्मा, ललन प्रसाद सहित छात्र-छात्राएं व शिक्षक थे.
मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता से किया जागरूक
सिधवलिया. मानव शृंखला को लेकर सिधवलिया में शिक्षा सेवकों द्वारा तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. मानव शृंखला में अधिक- से -अधिक लोगों की भागीदारी के लिए शिक्षा सेवकों को हर टोले व हर पंचायत के लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके तहत सोमवार को सभी पंचायतों में मेहंदी प्रतियोगिता व मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जबकि बुधवार को महिलाओं की सभा का आयोजन कर मानव शृंखला में भागीदारी के लिए बढ़-प्रेरित किया गया. केआरपी माला श्रीवास्तव ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के लिए शिक्षा सेवकों व टोला सेवकों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें