गोपालगंज : छात्र संघ चुनाव से पहले कमला राय कॉलेज उपद्रवियों का शिकार हो गया. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के नॉमिनेशन को रद्द कर दिया गया. स्क्रूटनी में गड़बड़ी पाये जाने के बाद चुनाव समिति ने यह कार्रवाई की है.
उधर, नामांकन रद्द होने की सूचना मिलते ही अभाविप के छात्रों ने हंगामा और प्रदर्शन करते हुए उपद्रव शुरू कर दिया. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ से अफरातफरी मच गयी. प्राचार्या रुखसाना खातून ने इसकी सूचना पुलिस को दी. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस की मौजूदगी में भी छात्रों का आंदोलन चलता रहा. उधर, तोड़फोड़ और आगजनी किये जाने की सूचना पाकर सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक मिथिलेश तिवारी कॉलेज में पहुंचे.
अधिकारियों द्वारा देर शाम तक छात्रों के मान-मनौअल का सिलसिला चलता रहा. इस संबंध में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डॉ रुखसाना खातून से संपर्क किया गया, तो उन्होंने सरकारी नंबर रिसीव तक नहीं किया. अभाविप के जिला संयोजक रौशन श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, सचिन कुमार, राजन कुमार आदि ने प्राचार्या पर जान बूझकर नामांकन रद्द करने का आरोप लगाया है.
