कुचायकोट : बेलबनवा स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी जयप्रकाश दास की बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुजारी के बयान पर सासामुसा के बिल्लू प्रसाद व जादोपुर के ओलीपुर के अंशुलाल समेत पांच अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
Advertisement
पुजारी की पिटाई के मामले में सासामुसा का बिल्लू गिरफ्तार
कुचायकोट : बेलबनवा स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी जयप्रकाश दास की बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुजारी के बयान पर सासामुसा के बिल्लू प्रसाद व जादोपुर के ओलीपुर के अंशुलाल समेत पांच अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते […]
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सासामुसा के आरोपित बिल्लू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित को सोमवार की देर शाम में जेल भेजा गया. वहीं फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उधर, पुजारी की 20 दिसंबर को पिटाई किये जाने के बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है.
पुजारी की ओर से थाने करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि मंदिर में अंशु लाल, बिल्लू प्रसाद के अलावा दो लड़कियां, एक महिला पहुंची और बातचीत करने लगीं. कुछ देर में सभी मंदिर परिसर में लगे फूल को तोड़ने लगे. इसका विरोध करने पर लाठी-डंडा से पीटा गया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. उधर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले में कार्रवाई तेज कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement