10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉश मशीन फेल, लौटे लाभुक

बरौली : प्रखंड में सभी डीलरों को नवंबर माह में पॉश मशीन दे दी गयी. साथ ही इसकी ऑपरेटिंग के लिए भी प्रशिक्षण दे दिया गया. नवंबर माह का राशन उपभोक्ताओं को पॉश मशीन से ही दिया गया. इधर दिसंबर माह का राशन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है, लेकिन राशन देने की रफ्तार काफी […]

बरौली : प्रखंड में सभी डीलरों को नवंबर माह में पॉश मशीन दे दी गयी. साथ ही इसकी ऑपरेटिंग के लिए भी प्रशिक्षण दे दिया गया. नवंबर माह का राशन उपभोक्ताओं को पॉश मशीन से ही दिया गया. इधर दिसंबर माह का राशन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है, लेकिन राशन देने की रफ्तार काफी धीमी है. डीलर सुबह दुकान खोल कर बैठ रहे हैं.

उपभोक्ता भी दुकान पर पहुंच रहे हैं, लेकिन पॉश मशीन धोखा दे रही है और उपभोक्ता खाली हाथ वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं. नये नियमों के अनुसार पॉश मशीन में अंगूठा लगाने के बाद ही उपभोक्ता को राशन मिल सकता है. इधर दिसंबर का राशन कई दिन से बांटा जा रहा है, लेकिन पॉश मशीन का लिंक गायब होने के कारण उपभोक्ता राशन नहीं ले पा रहे हैं.
डीलर मनीष सिंह, सुभाष सिंह, रिपुसूदन तिवारी, राजीव दुबे सहित कई डीलरों ने बताया कि शाम के छह बजे पॉश मशीन में लिंक आ रहा है और एक घंटे के बाद लिंक चला जा रहा है. जबकि उपभोक्ता सुबह पहुंच रहे हैं. ऐसे में उपभोक्ताओं को राशन देना संभव नहीं है. पहले यही राशन महीने की 25 से 30 तारीख तक बांट दिया जाता था.
नवंबर में प्रतिदिन औसतन 30 उपभोक्ताओं को राशन दिया गया. इस कारण कुछ डीलरों ने अपना राशन दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक बांटा. फिलहाल परेशानी तो डीलरों को भी है, लेकिन उपभोक्ता प्रतिदिन डीलरों के यहां पहुंच रहे हैं और लिंक के अभाव में बिना राशन लिए वापस लौटने को मजबूर हैं.
पॉश मशीन खराब होने से डीलरों को परेशानी
मांझा. सभी पंचायतों में राशन वितरण में इन दिनों डीलरों से लेकर लाभुकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को बड़ी संख्या में लाभुकों को निराशा ही हाथ लगी.
बिना राशन लिए ही वे अपने घर वापस चले गये. सरकार ने खाद्य सुरक्षा कार्ड वाले उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पॉश मशीन लगायी है. इसके पहले सभी डीलरों को पॉश मशीन की ट्रेनिंग भी दी गयी, लेकिन स्थिति यह है कि सभी जगह पॉश मशीन फेल हो गयी है.
जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर कभी नेटवर्क फेल, सर्वर डाउन व लिंक फेल की समस्या से मशीन काम नहीं कर रही है. इससे लाभुकों को राशन-केराेसिन नहीं मिल रहा है. किसी दिन अगर पॉश मशीन काम कर रही है, तो महज पांच से 10 लाभुकों को ही अनाज दिया जा रहा है. उधर, बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि पीओएस मशीन में नेटवर्क आदि समस्या के समाधान का काम चल रहा है.
इसे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा.
कहते हैं अधिकारी
पॉश मशीन का लिंक तो परेशान कर ही रहा है, कुछ डीलरों द्वारा मिस हैंडलिंग भी हो रही है. इसके लिए रविवार को डीलरों को बुलाया गया था और पुनः एक बार मशीन चलाने की ट्रेनिंग दी गयी. बहुत जल्द उपभोक्ताओं की यह समस्या दूर हो जायेगी.
दीपक कुमार, एमओ, बरौली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें