21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती कार पर ईंंट-पत्थर से किया हमला, एक घायल

फुलवरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के माड़ीपुर बाजार-वंशी बतरहां नहर पुल के मुख्य पथ पर संग्रामपुर रायमल गांव के समीप असामाजिक तत्वों ने चलती कार पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें कार के बीच में बैठे एक युवक का सिर फट गया. आगे बैठा चालक कुछ समझ पाता कि चोटिल युवक मूर्छित होकर गिर […]

फुलवरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के माड़ीपुर बाजार-वंशी बतरहां नहर पुल के मुख्य पथ पर संग्रामपुर रायमल गांव के समीप असामाजिक तत्वों ने चलती कार पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें कार के बीच में बैठे एक युवक का सिर फट गया. आगे बैठा चालक कुछ समझ पाता कि चोटिल युवक मूर्छित होकर गिर पड़ा.

कार से बाहर निकल कर देखा गया, तो कुछ युवक भागते नजर आये. घायल युवक को आनन-फानन में मरछिया देवी रेफरल अस्पताल फुलवरिया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया.
लेकिन, सदर अस्पताल के डॉकटरों ने भी स्थिति नाजुक देखते हुए गोरखपुर मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. घायल युवक छतु फुलवरिया गांव निवासी पहवारी राय का पुत्र आलोक कुमार राय बताया जाता है. अपने भाइयों के साथ कार में सवार होकर एक रिश्तेदारी में जा रहा था.
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व उसी जगह पर दो गाड़ियों को असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया गया था, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे. गाड़ियों को भी ईंट और पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें