13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने आंख अस्पताल और पीडियाट्रिक वार्ड का किया उद्घाटन

गोपालगंज : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को सदर अस्पताल में आंख अस्पताल व पीडियाट्रिक वार्ड (बच्चों के लिए आइसीयू) का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मंत्री ने अस्पताल का जायजा लिया और अस्पताल परिसर की खाली पड़ी जमीन पर पांच सौ बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा की. मंत्री ने कहा […]

गोपालगंज : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को सदर अस्पताल में आंख अस्पताल व पीडियाट्रिक वार्ड (बच्चों के लिए आइसीयू) का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मंत्री ने अस्पताल का जायजा लिया और अस्पताल परिसर की खाली पड़ी जमीन पर पांच सौ बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा की.

मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल में आंख के मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो रहा था, लेकिन अब ऑपरेशन के लिए उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जापानी बुखार से हो रही बच्चों की मौत को लेकर सरकार गंभीर है. बच्चों की इलाज के लिए पीडियाट्रिक वार्ड सदर अस्पताल में खोला गया है.
यह 2012 की योजना है, लेकिन अभी तक लंबित था. उन्होंने कहा कि आइसीयू रहित वार्ड है. पीडियाट्रिक वार्ड में एक माह से लेकर 10 साल तक के बच्चों का इलाज होगा.मंत्री ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने के बाद सीओ व अस्पताल प्रशासन को कई आवश्यक निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि अस्पताल परिसर की जमीन अधिक है, यहां पांच सौ बेड का अस्पताल बनेगा. इसके लिए जमीन का सर्वे करना जरूरी है.
उन्होंने सीओ व अस्पताल प्रशासन से दो दिनों के अंदर जमीन की रिपोर्ट मांगी. इस मौके पर मंत्री के अलावा सदर विधायक सुभास सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर सिंह, एसीएमओ डॉ चंद्रिका साह, डॉ पीएन राम, डॉ पीसी प्रभात, डीपीएम अरविंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक अरमेंद्र कुमार, सदर सीओ विजय कुमार सिंह, भाजपा नेता राजू चौबे, राजकरण गुप्ता आदि मौजूद थे.
आशा वर्करों ने मंत्री से मांगा बकाया मानदेय
अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री को देख काफी संख्या में आशा वर्कर पहुंच गयीं. आशा ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अपनी परेशानी बतायी. आशा ने कहा कि छठ का समय है, लेकिन अबतक कई महीनों का बकाया मानदेय नहीं आया है. इस परिस्थिति में त्योहार कैसे मनेगा. मंत्री ने आशा वर्करों को आश्वासन देते हुए जल्द ही बकाया मानदेय दिलाने का आश्वासन दिया.
विधायक ने मंत्री से पूछा-कब चालू होगा आइसीयू
सदर अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से सदर विधायक सुभाष सिंह ने अस्पताल की समस्याएं बतायीं. विधायक ने कहा कि जिस भवन में पीडियाट्रिक वार्ड खोला गया है, वहां आइसीयू चलता था, लेकिन पिछले चार साल से आइसीयू को बंद करके रखा गया है. विधायक ने मंत्री से कहा कि हमारे अस्पताल का आइसीयू कब चालू होगा, इस पर मंत्री ने कुछ जवाब नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें