25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलक डूमर में खूनी झड़प में किसान की गयी जान

भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के तिलक डूमर गांव में सरिया (छड़) के लेन-देन को लेकर हुई खूनी झड़प में रामदेव सिंह की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. लखनऊ के पीजीआइ में मौत होने के बाद मंगलवार की सुबह शव पहुंचने की बात बतायी जा रही है. उधर, हत्या के बाद गांव […]

भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के तिलक डूमर गांव में सरिया (छड़) के लेन-देन को लेकर हुई खूनी झड़प में रामदेव सिंह की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. लखनऊ के पीजीआइ में मौत होने के बाद मंगलवार की सुबह शव पहुंचने की बात बतायी जा रही है.

उधर, हत्या के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. वहीं पुलिस इस मामले में आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकी है. पुलिस के रवैये से परिजनों में जहां आक्रोश व्याप्त है, वहीं पीड़ित परिजनों ने वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगायी है.
परिजनों ने आरोप लगाया कि रविवार को रामदेव सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्य घर पर थे. इसी दौरान सुदामा सिंह, मनोज कुमार, संतोष कुमार, चंदेश सिंह आदि लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में घायल रामदेव को भोरे रेफरल अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीजीआइ लखनऊ रेफर किया था. थानाध्यक्ष जंगो राम ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है.
पुलिस ने आवारागर्दों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बरौली. थाना चौक के हाइस्कूल व मिडिल स्कूल के सामने आवारागर्दी कर रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. गौरतलब है कि स्कूल खुलने के समय हाइस्कूल के गेट के सामने आवारा किस्म के लड़कों का जमावड़ा लगा रहता है तथा यही दशा मिडिल स्कूल की भी है. यह जमावड़ा 10 बजे तक रहता है तथा पुनः टिफिन के समय लग जाता है.
सड़क पर प्रतिदिन लगने वाले इस जमावड़ा के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और लोग घायल होते हैं. सोमवार को पुलिस ने इस पर कार्रवाई की तथा सड़क पर बेकार के खड़े आवारा टाइप के लोगों को अचानक पीटना शुरू किया. पुलिस की इस कार्रवाई से भीड़ तितर-बितर हो गयी . वहीं पुलिस ने सबको हिदायत भी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें