गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. पीड़िता ने पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित महिला थावे थाना क्षेत्र के बाजार की रहने वाली रागिनी देवी का आरोप है कि दो वर्ष पूर्व उनकी शादी सीवान जिला के महाराजगंज के रहने उमेश वर्णवाल के साथ हुई थी.
दहेज में कार की मांग हुई थी, लेकिन शादी के समय मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल जाते ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. कुछ दिनों तक तो मामला शांत रहा. फिर छह माह पूर्व अचानक कार की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा. इधर एक सप्ताह पूर्व उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. इसको लेकर दो बार पंचायती हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला तो पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
वही उचकागांव थाना क्षेत्र के बाजार की रहने वाली शबनम खातून की शादी सीवान के बड़हरिया के रहने वाले म. इमाम के साथ एक वर्ष पूर्व हुई थी. दहेज में बुलेट बाइक की मांग की गयी थी, लेकिन पूरा नहीं हुआ तो शादी के बाद ससुराल जाते ही प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.