गोपालगंज : गंडक नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी से सदर प्रखंड के एक दर्जन गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. रामनगर स्थित हाइस्कूल पूरी तरह पानी से घिरा हुआ है. स्कूल में छात्रों की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यापालक अभियंता नवल किशोर सिंह ने दावा किया है कि तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है.
Advertisement
गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि पानी से घिरा स्कूल, पढ़ाई बंद
गोपालगंज : गंडक नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी से सदर प्रखंड के एक दर्जन गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. रामनगर स्थित हाइस्कूल पूरी तरह पानी से घिरा हुआ है. स्कूल में छात्रों की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यापालक अभियंता नवल किशोर सिंह ने दावा किया […]
नदी का जल स्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है. वाल्मीकिनगर बराज से सोमवार की शाम छह बजे 96200 क्यूसेक जल डिस्चार्ज आंका गया है. पिछले 24 घंटे से नेपाल में भारी बारिश होने के कारण नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है.
कुचायकोट प्रखंड के यूपी बॉर्डर के अहिरौलीदान से बिशुनपुर तटबंध पर कालामटिहनियां व विशंभरपुर के पास नदी का दबाव तटबंध पर भी बना हुआ है. पानी घटने के साथ ही कटाव का खतरा भी बना हुआ है. जानकार बताते हैं कि बरसात अब विदा होने को है. ऐसे में एक बार नदी में बाढ़ भी आ सकती है. इस वर्ष अबतक बाढ़ से दियारे के लोगों को राहत मिली है. सितंबर के अंतिम सप्ताह तक नदी का खतरा बना रहता है. कुचायकोट, सदर,मांझा, सिधवलिया, बरौली तथा बैकुंठपुर के लगभग 3.5 लाख की आबादी बाढ़ की आशंका से सहमी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement