10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारों की गिरफ्तारी के िलए 25 को भोरे बंद का आह्वान

भोरे : भोरे के चर्चित कारोबारी रामाश्रय सिंह हत्याकांड में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने और जिले में बढ़ रहे अपराध के खिलाफ 25 सितंबर को भोरे बंद का आह्वान किया गया है. इसमें आम लोगों से भी समर्थन की मांग की गयी है. माले के नेतृत्व में आयोजित होनेवाले इस बंद को का […]

भोरे : भोरे के चर्चित कारोबारी रामाश्रय सिंह हत्याकांड में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने और जिले में बढ़ रहे अपराध के खिलाफ 25 सितंबर को भोरे बंद का आह्वान किया गया है. इसमें आम लोगों से भी समर्थन की मांग की गयी है.

माले के नेतृत्व में आयोजित होनेवाले इस बंद को का सफल बनाने के लिए सोमवार को एक बैठक भी की गयी जिसमें 25 सितंबर को बंद को लेकर रणनीति तय की गयी. बता दें कि 13 जून को भोरे स्थित कोल्ड स्टोरेज के मालिक रामाश्रय सिंह अपने निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर बैठे थे.
उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर उनके बड़े भाई हरिनारायण सिंह ने ब्रजकिशोर सिंह, राजू सिंह, विवेक सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रभुनाथ सिंह, खजुरहां निवासी पप्पू मिश्र, संजय मिश्र, भदवहीं निवासी विनय मिश्र और वसदेवा गांव निवासी अवधेश गोंड के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस की कार्रवाई सिर्फ कुर्की-जब्ती तक ही सिमट कर रह गयी है.
माले ने बैठक कर बनायी रणनीति
सोमवार को एक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता माले नेता सुभाष पटेल ने की. बैठक में कहा गया कि अपराधियों के मन से कानून का भय समाप्त हो गया है. अपराधियों ने तीन माह पूर्व व्यवसायी रामाश्रय सिंह की हत्या कर दी. हुस्सेपुर में सामंती ताकतों ने दो छात्रों की गला दबा कर हत्या कर दी.
मुडाडीह में उपेंद्र यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया. विजयीपुर में धर्मेंद्र यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मीरगंज में रंगदारी के लिए व्यवसायी को गोली मार दी. कई ऐसे आपराधिक कांडों की लंबी फेहरिस्त है, जिसमें पुलिस की कार्रवाई सिर्फ पोस्टमार्टम तक ही सिमट कर रह गयी है. आज अपराधियों के भय से व्यापारी अपनी दुकान शाम होते ही बंद कर दे रहे हैं. इन मुद्दों को लेकर 25 सितंबर को भोरे बंद रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें