गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के नेचुआ जलालपुर गांव में शुक्रवार की सुबह स्टैंड फैन में करेंट आने से पति की मौत हो गयी, वहीं बचाने गयी पत्नी झुलस गयी. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक तुलसी राम (40 वर्ष) भोला राम का पुत्र था. हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Advertisement
पंखे में दौड़े करेंट से पति की मौत, पत्नी झुलसी
गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के नेचुआ जलालपुर गांव में शुक्रवार की सुबह स्टैंड फैन में करेंट आने से पति की मौत हो गयी, वहीं बचाने गयी पत्नी झुलस गयी. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक तुलसी राम (40 वर्ष) भोला राम का पुत्र था. हादसे के बाद […]
परिजनों ने बताया कि तुलसी राम अपने कमरे में खाना खा रहे थे. गर्मी होने के कारण स्टैंड फैन को चालू कर अपने पास लाने की कोशिश की, इसी दौरान पंखा में करेंट दौड़ गया. पति को करेंट की चपेट में देख पत्नी उर्मिला देवी बचाने के लिए दौड़ी तो वह भी झुलस गयी.
बेटी ने मां-बाप को करेंट की चपेट में आते देख शोर मचाया तो आसपास के लोग कमरे में पहुंचे और तत्काल बिजली सप्लाइ को बंद कराया. इससे महिला की जान बच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से पति-पत्नी को सदर अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पत्नी उर्मिला देवी का इलाज चल रहा है.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने महिला की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है. परिजनों ने बताया कि तुलसी राम घर में इकलौता कमाऊ सदस्य थे. मौत के बाद तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. बेटी सबिता कुमारी 12 साल की है. वहीं, पुत्र करण कुमार व रितेश कुमार भी नाबालिग हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement