10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिसर में दिखे दलाल तो उनपर होगी कार्रवाई

गोपालगंज/फुलवरिया : फुलवरिया के अवर निबंधन कार्यालय में कार्य दिवस के समय दस्तावेजों नवीसों व स्टांप वेंडरों के आसपास अवैध रूप से रहने व घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अवर निबंधन कार्यालय में सक्रिय दलालों की सूची निबंधन पदाधिकारी द्वारा सार्वजनिक की गयी है. सूची में 15 ऐसे लोगों के नाम हैं, जो […]

गोपालगंज/फुलवरिया : फुलवरिया के अवर निबंधन कार्यालय में कार्य दिवस के समय दस्तावेजों नवीसों व स्टांप वेंडरों के आसपास अवैध रूप से रहने व घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

अवर निबंधन कार्यालय में सक्रिय दलालों की सूची निबंधन पदाधिकारी द्वारा सार्वजनिक की गयी है. सूची में 15 ऐसे लोगों के नाम हैं, जो गलत तरीके से निबंधन कार्यालय के आसपास मौजूद रहते हैं.
निबंधन पदाधिकारी ने आम लोगों से भी दलालों से सावधान रहने की अपील की है. निबंधन पदाधिकारी ने कहा है कि निबंधन कार्यालय के समीप कार्य दिवस में दस्तावेज नवीसों व स्टांप वेंडरों के बैठने की जगहों व परिसर स्थित सामान्य जगहों पर व्यक्तियों को अवैध तौर पर लगातार देखा जा रहा है.
वे छोटे-मोटे कार्यों में दलाली करते हैं. कई बार ये जालसाजी के प्रयास में भी संलिप्त रहते है. उन्होंने इसकी सूचना डीएम, एसपी व वरीय अधिकारियों को भी दी है. निबंधन पदाधिकारी ने कहा है कि ऐसे व्यक्ति परिसर में किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त पाये जाते हैं, तो उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
जिन लोगों के नाम सूची में शामिल है, उनमें प्रेमचंद दुबे उर्फ बच्चा लाल, अंगद तिवारी, शिव प्रसाद दुबे उर्फ बबलू दुबे, राजेश प्रसाद, व्यास कुंवर, जयप्रकाश सिंह, ईश्वर प्रसाद, ध्रुव प्रसाद, अमोद कुमार, संतोष कुमार ,सुरेश सिंह, अजय कुमार उर्फ बुलेट, जैनुद्दीन मियां, मेराज आलम व अवधेश लाल श्रीवास्तव हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें